IPL 2024 के आगाज से एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स को झटका, आईपीएल से एडम जंपा ने वापस लिया नाम

Adam zampa
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 21 2024 6:33PM

राजस्थान रॉयल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। जम्पा को पिछले साल दुबई में हुई आईपीएल नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये के अनुबंध पर रीटेन किया था।

आईपीएल 2024 के आगाज से एक दिन पहले राजस्थान रॉयल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया। जम्पा को पिछले साल दुबई में हुई आईपीएल नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपये के अनुबंध पर रीटेन किया था। लेकिन उनके मैनेजर ने गुरुवार को ईएसपीएनक्रिकइन्फो से पुष्टि करते हुए कहा कि वो आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे। 

वहीं पिछले साल एडम जम्पा वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज केली थी। वो परिवार के साथ रहना चाहते हैं। जाम्पा के हटने से राजस्थान रॉयल्स की स्पिन गेंदबाजी जरूर कमजोर होगी। 

हालांकि, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ जंपा राजस्थान रॉयल्स के तीन शीर्ष स्पिनरों में शामिल थे। उन्होंने पिछले साल इस फ्रेंचाइजी की तरफ से 6 मैच खेले थे जिनमें 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे। जंपा के हटने से राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा। उसके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए थे।

 फिलहाल, राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को जयपुर में खेलेगी। दूसरे मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है जो कि 28 मार्च को जयपुर में ही खेला जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़