Champions Trophy 2025 से पहले मस्ती के मूड में दिखे टीम इंडिया के प्लेयर, रवींद्र जडेजा के सवालों पर रोहित शर्मा का मजेदार जवाब- Video

Rohit Sharma and Ravindra jadeja
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Kusum । Feb 18 2025 3:29PM

रवींद्र जडेजा के सवाल पर रोहित शर्मा कहते हैं कि उन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 3 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी और 2 डब्ल्यूटीसी के साथ इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर कुल 17 बार आईसीसी के मीडिया डे पर जा चुके हैं। रोहित शर्मा के जवाब के बाद जडेजा बताने लगे की उन्होंने कौनसा-कौनसा आईसीसी इवेंट नहीं खेला है।

अक्सर आपने कई क्रिकेटर्स से सुना होगा की टीम इंडिया का सबसे भुलक्कड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा है। वह बातों को जल्दी भूल जाते हैं, जिस कारण उनका कई बार मजाक भी उड़ता है। लेकिन अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आप उनकी यादाश्त को देखकर हैरान रह जाएंगे। बता दें कि, ये वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। जिसकी शुरूआत में रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा के बीच बातचीत होते हुए दिख रही है। इस दौरान दोनों हिसाब लगा रहे हैं कि वो दोनों कितने आईसीसी के मीडिया डे पर गए हैं?

वीडियो में आप देखेंगे कि रवींद्र जडेजा के सवाल पर रोहित शर्मा कहते हैं कि उन्होंने 9 टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 3 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी और 2 डब्ल्यूटीसी के साथ इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर कुल 17 बार आईसीसी के मीडिया डे पर जा चुके हैं। रोहित शर्मा के जवाब के बाद जडेजा बताने लगे की उन्होंने कौनसा-कौनसा आईसीसी इवेंट नहीं खेला है। बहरहाल, सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

बता दें कि, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच गई है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। वहीं भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं भारत न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जो की 2 मार्च को खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़