RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Ayush Mhatre
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 3 2025 10:57PM

एम चिन्नास्वामी में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे में बल्ले से तूफान मचा दिया। आयुष ने अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी जड़ी। इसकी मदद से वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी बने। साथ ही आईपीएल इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे में बल्ले से तूफान मचा दिया। आयुष ने अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी जड़ी। इसकी मदद से वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के पहले खिलाड़ी बने। साथ ही आईपीएल इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। 

ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था। अपने पहले ही मैच में आयुष ने इम्पैक्ट पारी खेली थी। दूसरे मैच में भी अपना क्लास दिखाया था। तीसरे में वह जल्दी आउट हो गए थे लेकिन, बड़े मैच में म्हात्रे ने अपनी पारी से इसे यादगार बना दिया। 

आरसीबी के 214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सधी हुई शुरुआत की। भुवनेश्वर कुमार के ओवर में म्हात्रे ने 26 रन लेकर चेन्नई की पारी को रफ्तार दी। आयुष म्हात्रे ने इसके बाद 25 गेंद पर अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही इतिहास रच दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़