LSG ने ऋषभ पंत को टीम से निकाला? अटकलों के बीच कप्तान Rishabh Pant ने दी प्रतिक्रिया

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 22 2025 8:02PM

लखनऊ सुपर जांयट्स ने ऋषभ पंत ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का कप्तान भी बनाया। लेकिन लखनऊ उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई और प्लेऑफ से बाहर हो गई। वहीं आईपीएल 2025 में पंत काप्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। जिसके बाद अटकलें लगने लगी कि पंत को एलएसजी से बर्खास्त कर दिया है जिस पर अब खुद पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके। तब से ही वह चर्चाओं में हैं। लखनऊ सुपर जांयट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का कप्तान भी बनाया। लेकिन लखनऊ उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई और प्लेऑफ से बाहर हो गई। वहीं आईपीएल 2025 में पंत काप्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। जिसके बाद अटकलें लगने लगी कि पंत को एलएसजी से बर्खास्त कर दिया है जिस पर अब खुद पंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर इन अटकलों को फेक न्यूज बताया है। उन्होंने लिखा कि, मैं समझता हूं कि फेक न्यूज ज्यादा चर्चा का विषय बनती हैं। थोड़ी सी समझ और विश्वसनीय खबरें, एजेंडे में लिप्त और फर्जी खबरों से ज्यादा मददगार रह सकती हैं। धन्यवाद, आपका दिन शुभ जिम्मेदार बनें कि हम सोशल मीडिया पर क्या शेयर कर रहे हैं। 

पंत दो कारणों से ट्रोल हो रहे हैं। पहला कारण ये है कि उन्होंने पूरे सीजन में एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है। वो अब तक 12 मैचों में 12.27 के बेकार औसत से सिर्फ 135 रन बना पाए हैं। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक समय पहले 6 मैचों में 4 जीत दर्ज की थीं। वहीं सीजन के दूसरे हाफ में एलएसजी ने 6 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। ऐसे में पंत को कप्तानी के लिए भी आलोचनाओं का शिकार बनना पड़ा है। 

वहीं सीजन शुरू होने से पहले एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम और पंत की कप्तानी की बड़ी-बड़ी बातें की थीं। उनका कहना था कि 10 साल बाद पंत का नाम एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के साथ लिया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़