Rohit Sharma की बड़ी लापरवाही, 200 की स्पीड में कार दौड़ाने पर कटे 3 चालान

Rohit Sharma Lamborghini rockets down Mumbai Pune expressway 3 challans
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 18 2023 2:30PM

वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुंबई से पुणे के लिए जब वे आए तो उन्होंने अपनी एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार को 200 या उससे ज्यादा की स्पीड से एक्सप्रेसवे पर दौड़ाया।

मौजूदा सम में भारत वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन कर रहा है। वहीं भारत के कप्तान  रोहित शर्मा की इस बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद एक पवन हंस हेलिकॉप्टर के जरिए मुंबई चले गए थे और दो दिन अपने परिवार के साथ रहे। हालांकि, वे मंगलवार को पुणे में फिर से टीम के साथ जुड़ गए, लेकिन मुंबई से पुणे के लिए जब वे आए तो उन्होंने अपनी एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार को 200 या उससे ज्यादा की स्पीड से एक्सप्रेसवे पर दौड़ाया। जिसके बाद उनके तीन चालान भी कटे, लेकिन चालान से ज्यादा ये लापरवाही भारतीय कप्तान की रही। 

 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई से पुणे के लिए मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अपनी लेम्बोर्गिनी कार के साथ आए। ट्रैफिक डिपार्टमेंट के सूत्रों के अनुसार, मौजूदा वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है। साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया कि, रोहित शर्मा ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बहुत तेज स्पीड में कार चलाई। इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन रोहित की कार की स्पीड इससे दो गुनी थी। 

ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक, 200 किमि प्रति घंटों से भी ज्यादा गति और कभी-कभी तो 215 किमी प्रति घंटा तक उन्होंने अपनी कार की स्पीड को पहुंचा दिया। इस खतरनाक गति के परिणामस्वरूप उनके वाहन की नंबर प्लेट पर तीन ऑनलाइन ट्रैफिक चालान जारी किए गए।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़