हैमस्ट्रिंग चोट के कारण सीएसके के खिलाफ मैच से बाहर रोहित शर्मा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 23 2020 7:52PM
रोहित ने पिछले चार दिनों में अच्छी प्रगति की है और प्रबंधन बीसीसीआई से सलाह के बाद उबरने की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये एक एक दिन का समय ले रहा है।
शारजाह। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेल रहे। रोहित शर्मा को रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम के अंतिम मैच के दौरान यह चोट लगी थी। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ मैच से पहले जारी बयान में मुंबई इंडिंयस ने कहा, ‘‘ मुंबई इंडियंस के पिछले मैच के दौरान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।’’
बयान के अनुसार, ‘‘रोहित ने पिछले चार दिनों में अच्छी प्रगति की है और प्रबंधन बीसीसीआई से सलाह के बाद उबरने की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये एक एक दिन का समय ले रहा है। ’’ रोहित की अनुपस्थिति में अनुभवी कीरोन पोलार्ड कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बयान में कहा गया, ‘‘रोहित को सीएसके के खिलाफ मैच के लिये आराम की सलाह दी गयी है। कीरोन पोलार्ड आज रात टीम की अगुआई करेंगे। ’’ मुंबई का अगला मैच रविवार को है और टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की ओर बढ़ रही है।IPL 13: MI skipper Rohit Sharma to miss game against CSK
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2020
Read @ANI story | https://t.co/0wqPqNHbWI pic.twitter.com/N8ajhcf7Pb
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़