RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में रचा इतिहास, यशस्वी-वैभव ने बतौर ओपनर मचाई तबाही

Yashasvi Jaiswal and vaibhav Suryavanshi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 18 2025 6:47PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ शॉट खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत पावरप्ले में ही रॉयल्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 219 रन बनाए हैं। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ शॉट खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों की बदौलत पावरप्ले में ही रॉयल्स ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

 

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में सबसे तेज 50 रन पूरा करने वाली टीम बन गई है। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2.5 ओवर में 50 रन पूरे किए। पंजाब किंग्स की टीम हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तीन ओवर में 50 रन बनाए थे। वहीं बेंगलुरु ने दिल्ली के खिलाफ ये कारनामा किया था। वहीं आईपीएल के इतिहास में राजस्थान के लिए दूसरा सबसे तेज टीम अर्धशतक भी है। 

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। पंजाब के खिलाफ मैच में राजस्थान ने 89 रन बनाए। इससे पहले जारी सीजन में गुजरात के खिलाफ टीम ने पावरप्ले में 87 रन बनाए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़