भारत ने पाकिस्तान में किया ऑपरेशन सिंदूर, कप्तान सलमान अली आगा ने कबूल किया ऑन कैमरा

salman ali agha
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 29 2025 3:59PM

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कबूल किया कि भारत ने पाकिस्तान में उस समय तबाही मचाई थी जब ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। सलमान अली आगा ने मान लिया है कि उस ऑपरेशन में तमाम लोगों की जान चली गई थी और इससे तमाम लोग पीड़ित हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। उनके लिए वह और उनकी टीम मैच फीस डोनेट कर रही है।

भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 का फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान उन्होंने मैच को लेकर और एशिया कप से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। साथ ही उन्होंने इस दौरान कबूल किया कि भारत ने पाकिस्तान में उस समय तबाही मचाई थी जब ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। सलमान अली आगा ने मान लिया है कि उस ऑपरेशन में तमाम लोगों की जान चली गई थी और इससे तमाम लोग पीड़ित हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। उनके लिए वह और उनकी टीम मैच फीस डोनेट कर रही है। 

पाकिस्ता के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि, हम एक टीम के तौर पर सारी टीम जो है हम लोग जो ये अपनी मैच फीस है उसे हम डोनेट कर रहे हैं। वो लोग जब इंडियन अटैक हुआ था उसमें हमारे आम नागरिकों और हमारे बच्चे उसमें अफेक्टेड हुए थे, सब ये उनको डोनेट कर रहे हैं। सलमान अली आगा के इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान भारी तबाही भारत ने की थी, लेकिन सीधे तौर पर कभी पाकिस्तान ने इस चीज को कबूल नहीं किया है। 

बता दें कि, पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने पहलगाम में आतंकवादी हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक था। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। जिसके अंतर्गत पाकिस्तान में आंतकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया था।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़