टेस्ट टीम में वापसी की ख्वाहिश लिए दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे Shreyas Iyer, सरफराज खान और शिवम दुबे का नाम भी आया सामने

Shreyas Iyer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 1 2025 3:32PM

श्रेयस अय्यर ने पश्चिम क्षेत्र की ओर से दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगी और क्षेत्रीय चयन शुक्रवार एक अगस्त 2025 की दोपहर को मुंबई में होगा। श्रेयस अय्यर के अलावा मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी खेलने के लिए अपन उपलब्धता की पुष्टि की है।

भारत बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पश्चिम क्षेत्र की ओर से दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगी और क्षेत्रीय चयन शुक्रवार एक अगस्त 2025 की दोपहर को मुंबई में होगा। श्रेयस अय्यर के अलावा मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी खेलने के लिए अपन उपलब्धता की पुष्टि की है। दोनों ने इस बारे में मुंबई क्रिकेट संघ को सूचित कर दिया है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को इसकी पु्ष्टि करते हुए बताया कि, श्रेयस अय्यर ने हमें सूचित किया है कि वह दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध है। सरफराज, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे जैसे अन्य खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट खेले हैं। उसमें उन्होंने 5अर्धशतक और एक शतक ठोका है।

श्रेयस अय्यर ने हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 के बाद से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। वह हालांकि, उस भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे, जिसने इस साल के शुरू में दुबई में 50 ओवर्स की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

वहीं बता दें कि, 2025-26 घरेलू सत्र दलीप ट्ऱॉफी 28 अगस्त से शुरू होगा। सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय मल्टी-डे ट्रॉफी 3 अप्रैल 2026 के साथ समाप्त होगा। रणजी ट्रॉफी सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसमें पहला चरण 19 नवंबर तक और सीजन का दूसरा चरण 22 जनवरी 2026 से 1 फरवरी तक चलेगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़