ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बीमारी पर शुक्ला की सफाई: होटल का खाना नहीं, बाहर से लगा संक्रमण

राजीव शुक्ला
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Oct 6 2025 11:19PM

कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हेनरी थॉर्नटन के बीमार पड़ने से खिलाड़ियों की सुविधाओं पर सवाल उठे हैं। बीसीसीआई के राजीव शुक्ला ने होटल के खाने को सुरक्षित बताया और बाहरी संक्रमण की आशंका जताई, जबकि कानपुर जैसे शहरों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आवास विकल्पों की कमी भी स्वीकार की। बीसीसीआई इस स्वास्थ्य मुद्दे को "स्थानीय" बताकर जल्द समाधान का आश्वासन दे रहा है।

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जाने वाले दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट से पहले एक गंभीर मामला सामने आया। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ने की घटना पर स्पष्ट किया है कि होटल का खाना पूरी तरह सुरक्षित था। उन्होंने कहा कि अगर खाने में कोई समस्या होती, तो भारतीय खिलाड़ी भी बीमार पड़ते। उनका मानना है कि खिलाड़ियों को संक्रमण कहीं और से हुआ होगा।

मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इस घटना के बाद खिलाड़ियों की सुविधाओं और खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे।

राजीव शुक्ला ने कहा, “सभी खिलाड़ियों को एक ही होटल से खाना मिल रहा है। यह कानपुर का प्रतिष्ठित होटल है और खाना सुरक्षित और अच्छा है। शायद कुछ खिलाड़ियों को बाहर से संक्रमण हुआ होगा।” उन्होंने स्वीकार किया कि कानपुर जैसे शहरों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के ठहरने के विकल्प सीमित हैं, लेकिन आयोजन समिति पूरी सावधानी बरत रही है।

उन्होंने आईपीएल के अंतर को भी बताया और कहा कि आईपीएल में जिम्मेदारी फ्रेंचाइज़ियों की होती है, जबकि यहां बीसीसीआई आयोजन का प्रबंधन कर रही है।

बता दें कि मैदान पर भारत ए ने शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे और अंतिम अनऑफिशियल वनडे में भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को दो विकेट से हराया। मैच में ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 68 गेंदों में 102 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने अर्धशतक लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। बीसीसीआई ने इसे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से जुड़ा एक “स्थानीय और अस्थायी” मामला बताया और जल्द सुलझाने आश्वासन दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़