क्या IPL 2025 का फाइनल मुकाबला कोलकात में खेला जाएगा? सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब

 Sourav Ganguly
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 17 2025 11:42PM

IPL 2025 के फाइनल के वेन्यू को लेकर चर्चा बनी हुई है। आईपीएल की शुरुआत में ही तय था कि फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद आईपीएल सस्पेंड होने के बाद तय नहीं है कि फाइनल किस मैदान पर होगा।

आईपीएल 2025 के फाइनल के वेन्यू को लेकर चर्चा बनी हुई है। आईपीएल की शुरुआत में ही तय था कि फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद आईपीएल सस्पेंड होने के बाद तय नहीं है कि फाइनल किस मैदान पर होगा। ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने जवाब देते हुए कहा कि फाइनल पहले से ही तेय जगह ईडन गार्डन्स में होगा या नहीं। 

इस दौरान गांगुली ने कहा कि, हम लोग कोशिश कर रहे हैं। बीसीसीआई के साथ बातचीत चल रही है। फाइनल को यहां से हटाना इतना आसान नहीं है। भारत-पाक तनाव के बाद एक बार फिर से आईपीएल 2025 की शुरुआत हुई है। 

इसके बाद बाकी बचे हुए मैचों का नया शेड्यूली जारी  किया गया था। बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ लीग मैचों का ही वेन्यू बताया गया था जबकि प्लेऑफ और फाइनल के लिए अभी तक वेन्यू फाइनल नहीं हुआ है। 

आईपीएल 2025 के बचे लीग मैच बेंगलुरु, लखनऊ, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई में कराने का फैसला किया गया था। जिसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि इस सीजी का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा।

वहीं जब गांगुली से पूछा गया कि, बाकी बचे मैचों के लिए वेन्यू में कोलकाता का नाम क्यों नहीं था तो उन्होंने कहा कि, केकेआर के सभी 7 होम गेम्स खेल लिए थे। इस कारण से मैदान का नाम नहीं था, अगर उन्हें भी मैच बाकी रहते तो ईडन गार्डन्स का नाम जरूर होता। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़