सौरव गांगुली के भाई और भाभी बाल-बाल बचे, समुद्र में पलटी स्पीडबोट-video

Sourav Ganguly brother and sister in law sppedboat capsized
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 26 2025 6:47PM

पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की स्पीडबोट पलट गई लेकिन दोनों बाल-बाल बचे। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ये घटना शनिवार शाम को लाइटहाउस के पास हुई जब दंपति स्पीडबोट में सवार था।

ओडिशा के पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की स्पीडबोट पलट गई लेकिन दोनों बाल-बाल बचे। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ये घटना शनिवार शाम को लाइटहाउस के पास हुई जब दंपति स्पीडबोट में सवार था। 

पीटीआई-भाषा के पास उपलब्ध एक वीडियो संदेश में अर्पिता ने कहा कि, भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जलक्रीडा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के सीएम को पत्र लिखूंगी। इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि नौका लगभग दस मंजिल जितनी ऊंची लहर से टकराई जिसके कारण नौका पलट गई और वह तथा उनके पति स्नेहाशीष सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए। उन्होंने कहा कि, शुक्र है कि लाइफगार्ड द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से हमारी जान बच गई। 

स्थानीय पुलिस ने कहा कि समुद्र तट पर तैनात लाइफगार्ड मौके पर पहुंचे और नौका में सवार पर्यटकों को बचाया। उन्होंने पर्टकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ट्यूब का इस्तेमाल किया। साफ तौर पर सहमी दिख रही अर्पिता ने आरोप लगाया कि एडवेंचर स्पोर्ट्स संचालकों के लालच के कारण ये हादसा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 यात्रियो के लिए बनी नौका पर केवल चार यात्री सवार थे जिसके कारण नौका अस्थिर हो गई और लहरों का सामना नहीं कर पाई। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़