रोहित-कोहली के वनडे संन्यास पर सौरव गांगुली ने दिया बयान, जानें क्या कहा?

Sourav Ganguly
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 10 2025 6:14PM

रोहित और विराट के वनडे से संन्यास पर सौरव गांगुली ने कहा कि, मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड इवेंट के दौरान कहा कि, ये कहना मुश्किल है। जो भी अच्छा करेगा वह खेलेगा। अगर वे अच्छा करते हैं, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि दोनों अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर करियर की आखिरी वनडे सीरीज खेल सकते हैं यान अब दोनों वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। इस विषय पर अब पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, दोनों अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें इस प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहिए। 

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 के बीच वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। रिपोर्टस के मुताबिक, भारतीय टीम प्रबंधन 2027 वर्ल्ड कप की रणनीति में रोहित और विराट पर विचार नहीं कर रहा है। दोनों को वनडेटीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ सकता है। 

सौरव गांगुली ने रोहित और विराट के वनडे से संन्यास पर कहा कि, मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड इवेंट के दौरान कहा कि, ये कहना मुश्किल है। जो भी अच्छा करेगा वह खेलेगा। अगर वे अच्छा करते हैं, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए। कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार है, यहां त कि रोहित शर्मा का भी। दोनों ही सीमित ओवरों के क्रिकेट में अद्भुत हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया का वनडे दौरा 19 अक्तूबर से शुरू होगा, जिसके मैच पर्थ, एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे। इसके बाद दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन घरेलू वनडे मैच खेले जाएंगे। 2026 कैलेंडर में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जानी है। 

वहीं यूएई में 9 दिसंबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 एशिया कप के बारे में पूछे जाने पर गांगुली ने भारतीय टीम को जीत का दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में पांच कड़े टेस्ट मैचों के बाद मिला आराम टीम के लिए बहुत जरूरी था। गांगुली ने कहा कि, खिलाड़ियों को विश्राम करने का जरूरी समय मिल गया है। उन्होंने आईपीएल के बाद पांच टेस्ट खेले और अब वे 9 सितंबर से एशिया कप खेलेंगे। भारत बहुत मजबूत है। टीम अगर टेस्ट क्रिकेट में मजबूत हैं तो वनडे और भी ज्यादा मजबूत है। मैं समझता हूं कि भारत जीत का दावेदार होगा और दुबई की पिचों पर उन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़