PBKS vs MI: सूर्यकुमार यादव ने IPL में रचा इतिहास, डिविलियर्स और पंत को पछाड़ कर ये उपलब्धि की अपने नाम

Suryakumar yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 1 2025 11:33PM

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन बारिश के चलते ये मैच 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ। लेकिन जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक इतिहास रच दिया।

आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लेकिन बारिश के चलते ये मैच 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ। लेकिन जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक इतिहास रच दिया। मु्ंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार ने आईपीएल 2025 सीजन में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने एक सीजन में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

सूर्यकुमार यादव ने 2025 के आईपीएल में 691 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। जो अब तक किसी भी नॉन-ओपनर बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाया गया सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2016 में एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 687 रन बनाए थे। 

सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से इस सीजन में सभी का दिल जीत लिया। वह मिडिल ऑर्डर में खेलने के बावजूद शानदार स्ट्राइक रेट और बेहतरीन शॉट्स के लिए जाने गए, उनके प्रदर्शन ने न केवल उनकी टीम को मजबूत किया बल्कि पूरे सीजन में उनकी अहमियत भी साबित की। 

इससे पहले 2018 में ऋषभ पंत ने भी 684 रन बनाए थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उन्हें भी पीछाड़ दिया। आईपीएल 2023 में भी सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाया था और 605 रन बनाए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़