टी20 विश्व कप 2021: भारत ने पाकिस्तान को दिया 152 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

INDIA

शुरुआती झटकों के बावजूद विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच हुई 53 रन की पार्टनरशिप शानदार रही। वहीं विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। इस सूची में 9 अर्धशतक के साथ वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं।

दुबई। टी20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 152 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफ्रीदी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट चटकाकर भारत पर दबाव बनाया। लेकिन विराट कोहली ने दूसरा छोर संभाले रखा। एक तरफ से टीम इंडिया के विकेट गिरते रहे फिर भी कोहली ने 57 रनों की कप्तानी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचाया। 

इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप: इंग्लैंड ने 2016 के फाइनल मुकाबले का लिया बदला, विंडीज को 6 विकेट से दी शिकस्त 

ऋषभ और कोहली के बीच हुई शानदार पार्टनरशिप

शुरुआती झटकों के बावजूद विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच हुई 53 रन की पार्टनरशिप शानदार रही। वहीं विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। इस सूची में 9 अर्धशतक के साथ वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़