T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर बोले रोहित शर्मा, बताया टीम किस वजह से हारी थी दो मैच

Rohit Sharma
रेनू तिवारी । Nov 5 2021 3:05PM

भारतीय टीमके उपकप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप में भारत के कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय घर से बाहर रहने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने मौजूदा टी20 विश्व कप में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने में कामयाबी हासिल की और बुधवार शाम अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रन से जीत हासिल की। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 140 रन की साझेदारी की बाद में ऋषभ पंथ और हार्दिक पांड्या स्कोर 210 तक ले गये।  जवाब में, अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 20 ओवरों में केवल 144/7 रन ही बना सका।पिछली दो शर्मनाक हार के बाद इस स्कोर के साथ टीम इंडिया ने अक बार फिर वापसी की है। 

रोहित, जिन्होंने अपने 74 रन के लिए प्लेयर-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार अर्जित किया, ने स्वीकार किया कि मेन इन ब्लू द्वारा लिए गए निर्णय ठीक नहीं थे जिसके कारण भी टी 20 विश्व कप में टीम ने सही प्रदर्शन नहीं किया। इस बार परिवर्तन था काश यह पहले दो मैचों में भी होता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन ऐसा तब हो सकता है जब आप लंबे समय तक सड़क पर हों। निर्णय लेना कभी-कभी एक समस्या हो सकती है और ठीक यही है पहले दो मैचों में क्या हुआ।

भारतीय टीमके उपकप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप में भारत के कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय घर से बाहर रहने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को 66 रन से मिली जीत में 74 रन की पारी खेलने वाले रोहित का इशारा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार की ओर था। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इस मैच में रवैया अलग था। काश की पहले दो मैचों में भी हम ऐसा खेल पाते लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लंबे समय से घर से बाहर रहने पर ऐसा होता है। कई बार फैसले गलत हो जाते हैं और पहले दो मैचों में भी यही हुआ।’’

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल और डीज़ल के दामों को नियंत्रण में लाने का केंद्र और प्रदेश सरकार का बड़ा कदम : कश्यप

रोहित ने कहा ,‘‘ आजकल इतनी क्रिकेट खेली जा रही है और हम इतनी क्रिकेट खेल रहे हैं।ऐसे में जब भी आप मैदान पर उतरते हैं तो सही फैसले लेने होते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि मानसिक रूप से आप तरोताजा रहें। यही वजह है कि हम कुछ अच्छे फैसले नहीं ले सकें। बहुत क्रिकेट खेलने पर ऐसी चीजें होती है। कई बार खेल से अलग होकर मानसिक रूप से तरोताजा होना पड़ता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘लेकिन जब आप विश्व कप खेल रहे हैं तो फोकस उसी पर होना चाहिये। आपको पता होना चाहिये कि क्या करना है और क्या नहीं।’’

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में भी उत्तराखंड की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन को बढावा देने के लिये सरकार व समाज मिलकर प्रयास करें. अनुराग ठाकुर

रोहित ने यह भी कहा कि दो खराब मैचों से टीम खराब नहीं हो जाती। उन्होंने कहा ,‘‘ दो मैचों में हम अच्छा खेल नहीं सके लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि हम रातोरात खराब खिलाड़ी हो गए। इसके यह मायने नहीं है कि सभी खिलाड़ी और खेल को चलाने वाले बेकार है। आप आत्ममंथन करके वापसी करते हैं और हमने यही किया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे हालात में आपको बेखौफ रहना होता है और बाहर क्या हो रहा है, उस पर ध्यान नहीं देना होता है। हमारी टीम बहुत अच्छी है जो बस दो मैचों में अच्छा नहीं खेल सकी।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़