अफ्रीका सीरिज के लिए टीम का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान, रोहित-विराट को मिला आराम, उमरान मलिक की एंट्री

KL Rahul
ANI
अभिनय आकाश । May 22 2022 7:16PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।

भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया। केएल राहुल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करेंगे, जिन्हें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित वरिष्ठ सदस्यों के साथ आराम दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम में वापसी करते हैं, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के साथ पहली बार कॉल-अप मिला है।

इसे भी पढ़ें: धवन को अगले तीन साल शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने की उम्मीद

राहुल जून से शुरू हो रही घरेलू सीरीज में भारत की अगुवाई करेंगे जबकि ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने आईपीएल 2022 में अपने सामान्य प्रदर्शन के बावजूद ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के साथ टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है। हुड्डा आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अच्छे लय में नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आगामी वर्षों में रिंकू के खेल का ध्यान रखेगी केकेआर : मैकुलम

सीरीज के लिए भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 9 जून से टी20 सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़