Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

icc Womens T20 World Cup 2024
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Aug 27 2024 12:30PM

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान हो गया है। जहां हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में 3 ट्रैवलिंग रिजर्व और 2 नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व को भी चुना गया है।

इसी साल अक्टूबर में यूएई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मंगलवार को ऐलान हो गया है। जहां हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में 3 ट्रैवलिंग रिजर्व और 2 नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व को भी चुना गया है।

वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। रिचा घोष और यास्तिका भाटिय को टीम में बतौर विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। श्रेयंका की तरह भाटिया की भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है। भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ है। जबकि भारतीय महिला टीम 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 


महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन। 

ट्रैवलिंग रिजर्व- उमा छेत्री, तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व- राधवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़