CSK की जीत के बाद टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने की MS Dhoni की तारीफ, कहा सिर्फ वही चमत्कारी है

dhoni jadeja Trophy
प्रतिरूप फोटो
Twitter @CSKFansArmy
रितिका कमठान । May 30 2023 6:54PM

वही इंडियन प्रीमियर लीग में फाइनल मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक का भी बयान सामने आया है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब 30 मई को अपनी झोली में डाल कर रिकॉर्ड कायम किया है। इस मुकाबले में जीत हासिल कर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इस मुकाबले में जीत के हीरो रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने बेहद गंभीर स्थिति में अंतिम गेंद पर चौका मारकर टीम को खिताबी जीत दिलाई।

वही इंडियन प्रीमियर लीग में फाइनल मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक का भी बयान सामने आया है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में अंतिम गेंद पर अपनी टीम की रोमांचक जीत को ‘चमत्कार’ करार दिया और कहा कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ही ऐसा कुछ हो सकता है। 

श्रीनिवासन ने मंगलवार सुबह सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी से बात की और इस शानदार जीत के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई दी। धोनी को श्रीनिवासन के संदेश को विशेष तौर पर पीटीआई के साथ साझा किया गया। श्रीनिवासन ने धोनी से कहा, ‘‘शानदार कप्तान। आपने करिश्मा कर दिया। आप ही ऐसा कर सकते हैं। हमें खिलाड़ियों और टीम पर गर्व है।’’ 

उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगातार मुकाबलों के बाद धोनी को आराम करने की सलाह दी और जीत का जश्न मनाने के लिए उन्हें टीम के साथ चेन्नई आने के लिए आमंत्रित किया। श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘यह सत्र ऐसा रहा है जहां प्रशंसकों ने दिखाया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं। हम भी करते हैं।’’ सोमवार रात अहमदाबाद में हुए फाइनल में सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता। 

ऐसे जीता चेन्नई ने मुकाबला
बता दें कि मुंबई इंडियंस के साथ ही अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कुल पांच बार आईपीएल जीतने की उपलब्धि हासिल की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने बारिश होने के बावजूद भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने डकवर्थ लुइस सिस्टम से खेलते हुए इस मुकाबले में 15 ओवर में 171 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया और उसे हासिल किया। गुजरात ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 214 रन बनाए। इस मुकाबले में चेन्नई की पारी शुरू होते ही फिर बारिश ने अपना कहर ढा दिया और मैच रोकना पड़ा। चेन्नई की टीम को सर रविन्द्र जडेजा की बदौलत जीत मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़