IPL 2022 के लिए इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें, फिर कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे धोनी, रोहित और राहुल
सीएसके महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के आगामी तीन सत्र के लिए अपने कप्तान के तौर पर रिटेन कर सकती है। इसके अलावा संभावना है कि सीएसके ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और 2021 के सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर सकती है।
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का मंच जल्द ही तैयार होने वाला है। इससे पहले साल 2021 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। हालांकि जानकारी महज सीएसके को लेकर नहीं है बल्कि मुंबई, दिल्ली और कोलकाता की फ्रेंचाइजी से भी जुड़ी हुई है लेकिन खिताब जीतने वाली टीम की चर्चा सबसे ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें: आईपीएल की हुई घर वापसी, भारत में ही खेला जाएगा अगला सत्र, 10 टीमें होंगी शामिल
आपको बता दें कि सीएसके महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल के आगामी तीन सत्र के लिए अपने कप्तान के तौर पर रिटेन कर सकती है। इसके अलावा संभावना है कि सीएसके ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और 2021 के सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर सकती है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, विदेशी खिलाड़ी सैम करेन या फिर मोईन अली में से एक खिलाड़ी को सीएसके अपने साथ रखेगी और बाकि के खिलाड़ियों के लिए नीलामी में शामिल होगी।
बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, प्रत्येक टीम को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति है। वहीं बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आईपीएल का अगला सत्र भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में कौन सी टीम कौन से खिलाड़ी पर अपना दांव लगाती है यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगी।इसे भी पढ़ें: क्या IPL से संन्यास लेंगे महेंद्र सिंह धोनी ? बोले- चेन्नई में होगा मेरा आखिरी मुकाबला
रोहित के साथ आगे बढ़ेगी मुंबई !
मुंबई इंडियंस (एमआई) की बात की जाए तो फ्रेंचाइजी रोहित शर्मा के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को रिटेन करेगी। इसके अलावा टीम किरोन पोलार्ड के साथ संपर्क में है और कहा जा रहा है कि चौथे खिलाड़ी के तौर पर टीम सूर्यकुमार यादव के स्थान पर ईशान किशन को रिटेन करने वाली है और सूर्यकुमार यादव के लिए बोली लगाएगी।आंद्रे रसेल के साथ आगे बढ़ेगी केकेआरकोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) विंडीज खिलाड़ी सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को रिटेन करने का मन बना रही है। इसके अलावा वरूण चक्रवर्ती को भी रिटेन कर सकती है। हालांकि चौथा खिलाड़ी कौन होगा अभी इस पर संशय बना हुआ है। क्योंकि फ्रेंचाइजी अभी तय नहीं कर पाई है कि शुभमन गिल या फिर वेंकटेश अय्यर में से किसका चुनाव किया जाए।दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति है तैयारदिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्खिया के साथ आगे बढ़ेगी। रिपोर्ट्स हैं कि डीसी प्रबंधन ऋषभ पंत को ही कप्तान के तौर पर आगे बढ़ाना चाहता है। ऐसे में श्रेयस अय्यर पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी नीलामी में दांव लगा सकती हैं।इसे भी पढ़ें: 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने T20 क्रिकेट से भी लिया संन्यास, बोले- यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही
आईपीएल के आगामी सत्र में दो लखनऊ और अहमदाबाद की दो टीमें दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स है कि गोयनका की लखनऊ टीम केएल राहुल के साथ बातचीत कर रही है और उन्हें बतौर कप्तान टीम में शामिल कर सकती है।
अन्य न्यूज़