कप्तान के तौर पर योगदान के लिए विराट को शुक्रिया, जय शाह बोले- कप्तानी और निजी प्रदर्शन में संतुलन जरूरी

Virat kohli Jay Shah

विराट कोहली के इस ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का बयान सामने आया। उन्होंने ट्वीट किया भारतीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के योगदान के लिए धन्यवाद।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को अचानक चौंका देने वाला फैसला किया। उन्होंने ट्वीट कर ऐलान किया कि वह यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी जारी रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली, ट्वीट कर किया ऐलान, रोहित संभालेंगे टीम की कमान ! 

जय शाह ने कहा शुक्रिया

विराट कोहली के इस ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का बयान सामने आया। उन्होंने ट्वीट किया भारतीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के योगदान के लिए धन्यवाद। एक कप्तान के तौर पर युवा प्रतिभा के साथ आपने जो फोकस और दृढ़ संकल्प दिखाया है, वह बेजोड़ है। इसमें सबसे प्रभावशाली पहलू कप्तानी और निजी प्रदर्शन के बीच संतुलन बनाए रखने का था।

वहीं जय शाह ने बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा कि संस्था पिछले कुछ समय से कोहली से चर्चा कर रही थी। शाह ने कहा कि भारतीय टीम के लिए हमारे पास स्पष्ट ‘रोडमैप’ है। कार्यभार को देखते हुए और यह सुनिश्चित करते हुए कि बदलाव का दौर सहज रहे, विराट कोहली ने आगामी वर्ल्ड कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान के तौर पर हटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विराट और नेतृत्व समूह के साथ पिछले छह महीनों से चर्चा कर रहा हूं और फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया गया है।’’ शाह ने कहा कि विराट बतौर खिलाड़ी और टीम के वरिष्ठ सदस्य के तौर पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य की योजनाओं में योगदान करना जारी रखेंगे।

कोहली ने क्या कुछ कहा ?

विराट कोहली ने कहा कि कार्यभार को समझना बहुत महत्वपूर्ण चीज है और पिछले आठ-नौ सालों से मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए जिसमें मैं सभी तीनों प्रारूपों में खेल रहा हूं और नियमित रूप से पिछले 5 से 6 सालों से कप्तानी कर रहा हूं, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिये खुद को थोड़ा ‘स्पेस’ देने की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's Newsroom। T20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली कप्तानी को कहेंगे Bye Bye 

उन्होंने कहा कि मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने समय में टीम को अपना सबकुछ दिया और मैं टी20 कप्तान के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा और बतौर बल्लेबाज आगे बढ़ने के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़