IPL के नियमों में हुए कई बड़े बदलाव, अब एक पारी में मिलेंगे दो DRS, सुपर ओवर को लेकर भी नया नियम

IPL 2022
अंकित सिंह । Mar 15 2022 4:29PM

सबसे बड़ा बदलाव तो यह है कि अगर एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होता है और कोई टीम इससे प्रभावित होती है और वह खेलने लायक नहीं बचती है। ऐसे में उस मैच को बाद में कराया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू सीजन समाप्त हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। अब कुछ दिन में आईपीएल भी शुरू होने वाला है। आईपीएल 2022 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। इन सब के बीच आईपीएल के कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव तो यह है कि अगर एक बार फिर से कोरोना विस्फोट होता है और कोई टीम इससे प्रभावित होती है और वह खेलने लायक नहीं बचती है। ऐसे में उस मैच को बाद में कराया जा सकता है। अगर मैच के रीशेड्यूलिंग में कोई दिक्कत आती है तो बीसीसीआई इसे अपनी तकनीकी टीम के पास भेजेगी और यही समिति ही उस पर फैसला लेगी।

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या आईपीएल से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये एनसीए पहुंचे

विभिन्न वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अगर किसी टीम के पास खेलने वाले 12 खिलाड़ियों में से कम ही रहती है तो मैच को रीशेड्यूल करने पर विचार किया जाएगा। हालांकि कमेटी जो निर्णय लेगी उसे ही फाइनल माना जाएगा। पहले कुछ ऐसा नियम नहीं था। पहले अगर कोई टीम खेल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाती थी तो उसे हारा हुआ माना जाता था और सामने वाले टीम को 2 अंक दिए जाते थे। इसके अलावा भी आईपीएल में कई और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

डीआरएस की संख्या बढ़ी

आमतौर पर एक पारी में किसी टीम को T20 में एक डीआरएस मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब दो कर दिया गया है। इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से टीमों को यह भी बता दिया गया है कि कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा, भले ही बल्लेबाजों ने क्रीज पर कर लिया हो। सिवाय इसके कि वह गेंद ओवर का अंतिम गेंद हो।

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के जोफ्रा आर्चर नहीं खेल पाएंगे आईपीएल, टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

सुपर ओवर को लेकर भी बदलाव

अगर किसी मैच में सुपर ओवर के जरिए टाई को रोकना संभव नहीं हुआ तो लीग मैचों में जो टीम उच्च स्थान पर रहेगी, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा कहा यह भी जा रहा है कि आईपीएल का आयोजन पुणे और मुंबई के अलावा अहमदाबाद में भी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में प्लेऑफ मैचों का आयोजन किया जा सकता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़