IPL 2025: ये 'इंडियन' प्रीमियर लीग है...विदेशी खिलाड़ियों को लेकर ये क्या कह गए श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 17 2025 5:55PM

विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए और अब जब आईपीएल फिर से शुरू हो रहा है तो उनमें से कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी या निजी कारणों के कारणों के चलते वापस नहीं लौट रहे। ऐसे में आईपीएल टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को इससे फर्क नहीं पड़ता है।

आईपीएल 2025 को 8 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के कारण इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए और अब जब आईपीएल फिर से शुरू हो रहा है तो उनमें से कई खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी या निजी कारणों के कारणों के चलते वापस नहीं लौट रहे। ऐसे में आईपीएल टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को इससे फर्क नहीं पड़ता है। 

दरअसल, पीबीकेएस द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में टीम के दो इंफ्लुएंसर ये कहते हुए देखे जा सकते हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को लेकर कितनी अनिश्चितता है। एक शख्स कहता है कि मार्कस स्टोइनिस अभी तक नहीं, लेकिन दूसरा शख्स कहता है कि मिचेल ओवेन तो आ गया। फिर एक शख्स कहता है कि जोश इंग्लिश का क्या वह तो फॉर्म में भी आ गया था। जवाब आता है, काइल जैमीसन किसका रिप्लेसमेंट हैं? मार्को यानसेन तो आ रहा है? इस पर दूसरा शख्स कहता है कि आ तो रहा है, लेकिन 26 को पता चल जाएगा। इसके बाद वीडियो में श्रेयस अय्यर की एंट्री होती है और वह कहते हैं कि, हां ये सब तो पता है जो आपने नाम लिए हैं। वह खिलाड़ी टैलेंटेड हैं लेकिन भाई एक बात याद रखना ये इंडियन प्रीमियर लीग है। 

बता देंकि, 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है, जो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। इस मैच के कारण से इन दोनों देशों के खिलाड़ी या तो आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले रहे या प्लेऑफ्स से पहले इंग्लैंड चले जाएंगे। उधर, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की भी वनडे सीरीज है। इस वजह से इन देशों के खिलाड़ी भी आने में असमर्थ दिख रहे हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर ने एक दमदार संदेश सभी को दिया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़