Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

Ekana Stadium
प्रतिरूप फोटो
X
Ankit Jaiswal । Dec 19 2025 9:55PM

लखनऊ में खराब दृश्यता और घने स्मॉग के कारण रद्द हुए भारत–दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 के बाद यूपीसीए ने दर्शकों को टिकट राशि वापस करने की घोषणा की है। रिफंड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार को यह साफ कर दिया है कि लखनऊ में रद्द हुए भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 मुकाबले के टिकट का पूरा पैसा दर्शकों को वापस किया जाएगा। बता दें कि यह मुकाबला बुधवार शाम इकाना स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन घने स्मॉग और बेहद खराब दृश्यता के कारण एक भी गेंद डाले बिना रद्द करना पड़ा।

मौजूद जानकारी के अनुसार, मैच शाम सात बजे शुरू होना था, लेकिन छह बार निरीक्षण के बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ और रात करीब साढ़े नौ बजे अंपायरों ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया। इसके बाद दर्शकों के रिफंड को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे, जिस पर अब यूपीसीए ने औपचारिक बयान जारी किया।

यूपीसीए के सचिव प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि जिन दर्शकों ने टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, उन्हें टिकट की पूरी राशि उसी माध्यम से लौटाई जाएगी, जिससे भुगतान किया गया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि रिफंड से जुड़ी सूचना टिकट बुकिंग के दौरान दर्ज ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी और दर्शकों को अपने मेल पर नियमित नजर रखने की सलाह दी गई।

गौरतलब है कि ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए अलग प्रक्रिया तय की गई है। ऐसे टिकट धारक 20, 21 और 22 दिसंबर को इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर दो स्थित बॉक्स ऑफिस से रिफंड ले सकेंगे। इसके लिए समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया।

बता दें कि ऑफलाइन टिकट धारकों को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा और उन्हें अपने मूल टिकट के साथ एक वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रति भी लानी होगी। इसके अलावा, उन्हें बैंक विवरण के साथ रिफंड फॉर्म भरकर जमा करना होगा, जिसके बाद सत्यापन पूरा होने पर राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

इस पूरे मामले में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी दस्तावेजों और जानकारी की जांच के बाद ही रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लखनऊ का यह मुकाबला रद्द होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाना है, जहां सीरीज का फैसला होगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़