विराट कोहली ने एक बार फिर जीता दिल, फैन ने मांगी सेल्फी तो स्टार बल्लेबाज ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video

Virat Kohli Fan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 18 2023 1:11PM

विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। उनसे एक फैन ने सेल्फी के लिए कहा...

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे के बाद से ब्रेक पर हैं। इसी वजह से उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया। कोहली एशिया कप 2023 के लिए तैयार हो रहे हैं। हाल ही में कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। उनसे एक फैन ने सेल्फी के लिए कहा, इस दौरान कोहली के रिएक्शन ने काफी दिल जीत लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, कोहली से एक फैन ने सेल्फी के लिए कहा तो स्टार बल्लेबाज ने उन्हें अपने पास बुलाकर खुद ही फोटो खिंचवा ली। कोहली का फैंस के साथ ये व्यवहार कई बार सराहा गया है।  एयरपोर्ट, स्टेडियम और दूसरी जगहों पर भी फैंस के साथ कोहली ऐसे ही मिलते हैं। उनके हाल के वीडियो की काफी तारीफ की जा रही है।

गौरतलब है कि, एशिया कप 2023 से पहले कोहली ब्रेक पर हैं।  कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया। उन्होंने टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। कोहली ने 121 रनों की पारी खेली थी। वहीं इससे पहले 76 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। लेकिन बैटिंग का मौका नहीं मिल सका। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़