एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के विराट कोहली, परिवार की प्राइवेसी को लेकर फूट पड़ा गुस्सा

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 19 2024 2:12PM

विराट कोहली शुरुआत से ही साफ कर चुके हैं कि वह अपने बच्चों को लाइमलाइट में नहीं रखना चाहते। वह जब भारत में होते हैं तो मीडिया से पहले ही इसकी रिक्वेस्ट करते हैं और इंडिया की मीडिया खिलाड़ी की इस रिक्वेस्ट का सम्मान भी करती है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ ऐसा नहीं है।

विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। वहीं गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। वहीं जब विराट कोहली टीम इंडिया के साथ चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने अपना आपा खो दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया मीडिया के अनुसार जब टीम इंडिया मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंची तो कुछ रिपोर्टर्स और कैमरामैन कोहली के परिवार की तस्वीरें खींच रहे थे। कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं माने। 

विराट कोहली शुरुआत से ही साफ कर चुके हैं कि वह अपने बच्चों को लाइमलाइट में नहीं रखना चाहते। वह जब भारत में होते हैं तो मीडिया से पहले ही इसकी रिक्वेस्ट करते हैं और इंडिया की मीडिया खिलाड़ी की इस रिक्वेस्ट का सम्मान भी करती है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ ऐसा नहीं है। 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, रिपोर्टर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड से बात कर रहे थे, जो मेलबर्न में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह खेल सकते हैं। जब कोहली और उनके परिवार के सदस्य पास में ही देखे गए। भारतीय बल्लेबाज के भड़कने से पहले कैमरे कोहली की तस्वीर लेने के लिए मुड़े। कोहली पबलिक प्लेस पर अपने परिवार के वीडियो को फिल्माए जाने पर आपत्ति जताते दिखे। 

कोहली ने चैनल नाइन के रिपोर्टर को मीडिया के अन्य सदस्यों के सामने तीखी बहस में डांटा। तनावपूर्ण बातचीत के बाद कोहली वहां से चले गए और फिर वापस मुड़कर कुछ और बातें कीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़