IPL 2025: विराट कोहली को आईपीएल में इस गेंदबाज से लगता है डर, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

विराट कोहली अभी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 8004 रन हैं। बुमराह की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल की पहली विकेट विराट कोहली की ही ली थी। कोहली समेत इस मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। बुमराह अभी सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं और विराट कोहली ने भी उन्हीं का नाम लिया, जिसके सामने आईपीएल में खेलने में उन्हें मुश्किल होती है।
विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके सामने बड़े-बड़े गेंदबाज फीके पड़ जाते हैं लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले उन्होंने खुलासा करते हुए हुए बताया कि उन्हें कौन सा गेंदबाज अभी तक सबसे मुश्किल लगा है। जिसके सामने उन्हें रन बनाने में कठिनाई होती है।
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 8004 रन हैं। बुमराह की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल की पहली विकेट विराट कोहली की ही ली थी। कोहली समेत इस मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। बुमराह अभी सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं और विराट कोहली ने भी उन्हीं का नाम लिया, जिसके सामने आईपीएल में खेलने में उन्हें मुश्किल होती है।
आरसीबी द्वारा सेयर किए गए वीडियो में विराट कोहली ने कहा कि, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सभी फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने मुझे आईपीएल में कई बार आउट किया है, मैं सफलतापूर्वक आईपीएल में जगह बना पाया हूं। इसलिए जब भी उनके सामने बल्लेबाजी की बात होती है तो मैं सोचता हूं कि ये मजेदार होगा। नेट पर भी हम जब एक दूसरे के सामने होते हैं तो ये मैच जैसा ही लगता है। ऐसा होता है जैसे हम आईपीएल में मैच खेल रहे हों, हम हमेसा ऐसा करते हैं हर गेंद एक माइंड गेम की तरह होती है।
अन्य न्यूज़