मोहाली में मुझे रिप्लेस किया... शिखर धवन के संन्यास पर वीरेंद्र सहवाग ने 11 साल पुराना किस्सा याद किया
शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। वहीं पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पोस्ट किया उन्होंने 11 साल पुराना दर्द साझा किया।
शनिवार की सुबह टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया। वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। धवन ने जैसे ही रिटायरमेंट का ऐलान किया फैंस और क्रिकेटर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए। इस कड़ी में पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी पोस्ट किया उन्होंने 11 साल पुराना दर्द साझा किया।
इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने X पर शिखर धवन का वीडियो रिपोस्ट करते हुए लिखा कि, बधाई हो शिक्की। जबसे तुमने मोहाली में मुझे रिप्लेस किया, फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तुमने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तुम हमेशा मौज-मस्ती करते रहो और जिंदगी का भरपूर लुत्फ उठाओ। हमेशा ढेरों शुभकामनाएं।
Badhaai ho Shikkhi. Ever since the time you replaced me in Mohali, you didn’t look back and some top performances over the years. May you continue to have fun and live life to the fullest. Very best wishes always. https://t.co/jHvfLAhp14
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2024
बता दें कि, सहवाग ने हैदराबाद टेस्ट में सिंगल डिटिल स्कोर बनाया था। वह अपनी पिछली नौ पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रहे थे। उनका आखिरी टेस्ट शतक साढ़े तीन महीने पहले अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। ऐसे में जब धवन को मोहाली टेस्ट में मौका मिला तो उन्होंने गर्दा उड़ा दिया। धवन ने मोहाली में 174 गेंदों में 33 चौकों और दो छक्कों की मदद से 187 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जो किसी भी भारतीय का डेब्यू टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर है।
अन्य न्यूज़