मिया-बीवी की मोबाइल पर गाना बजाने को लेकर हुई बहस, गुस्साए पति ने पत्नी पर डाल दिया टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब

fight over
ANI
रेनू तिवारी । May 24 2025 1:00PM

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मोबाइल फोन पर तेज़ आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शौचालय साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब फेंक दिया।

कर्नाटत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति-पत्नी के बीच बहस ने काफी खतरनाक मोड ले लिया। गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया। जिससे पत्नी बुरी तरह झुलस गयी। पति शराब के नशे में चूर था और मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजा रहा था।

मोबाइल पर तेज़ आवाज में गाना बजाने को लेकर हुआ था पति-पत्नी में विवाद

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मोबाइल फोन पर तेज़ आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शौचालय साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी की। पुलिस ने बताया कि घटना 19 मई को उत्तरी बेंगलुरु के सिद्धहल्ली स्थित एनएमएच लेआउट में हुई। पुलिस के अनुसार 44 वर्षीय महिला का सिर और चेहरा झुलस गया और अब वह खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल में भर्ती है।

 पत्नी के उपर नशे में पति ने फेंका शौचालय साफ करने वाला तेजाब 

पुलिस के मुताबिक, पेशे से ‘ब्यूटीशियन’ महिला ने आरोप लगाया है कि रात करीब नौ बजे उसके पति ने उससे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो वह उसे परेशान करने लगा। महिला की शिकायत के अनुसार उसने किसी तरह पैसे जुटा लिए। पुलिस ने बताया कि बाद में वह शराब पीकर घर आया और अपने मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने बजाने लगा, जब महिला ने उससे आवाज धीमी रखने को कहा तो उसने मना कर दिया।

महिला के सिर और चेहरे पर डाला तेजाब, महिला अस्पताल में भर्ती

पुलिस के अनुसार दंपति के बीच बहस हुई, इसके बाद आरोपी व्यक्ति शौचालय साफ करने वाले तेजाब की बोतल लाया और कथित तौर पर महिला के सिर व चेहरे पर डाल दिया। पुलिस ने बताया कि जब महिला मदद के लिए चिल्लाने लगी तो वह भाग गया, इसके बाद पड़ोसियों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कहा, हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़