सरकारी कर्मचारी की हत्या की, शव को गड्ढे में दफनाया! दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड को कैसे सुलझाया?

murdered
unsplash
रेनू तिवारी । Sep 20 2023 12:54PM

दिल्ली पुलिस ने सर्वे ऑफ इंडिया के ऑफिस में सर्वेयर महेश की सनसनीखेज हत्या के मामले को सुलझा लिया है और आरोपी अनीश को पकड़ लिया है। पुलिस ने 5 लाख नकद रुपये, अपराध में प्रयुक्त 2 वाहन, अपराध का हथियार, मृतक का वाहन और अन्य सामान भी बरामद कर लिये हैं।

दिल्ली पुलिस ने सर्वे ऑफ इंडिया के ऑफिस में सर्वेयर महेश की सनसनीखेज हत्या के मामले को सुलझा लिया है और आरोपी अनीश को पकड़ लिया है। पुलिस ने 5 लाख नकद रुपये, अपराध में प्रयुक्त 2 वाहन, अपराध का हथियार, मृतक का वाहन और अन्य सामान भी बरामद कर लिये हैं। 29 अगस्त को मृतक के भाई मनेश ने आरके पुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

 

इसे भी पढ़ें: Murder: शादी से मना करने पर दिव्यांग युवती की गला दबा हत्या, शव पेड़ से लटकाया; आरोपी गिरफ्तार

 

गुमशुदगी की रिपोर्ट में बताया गया कि 28 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे उसके बड़े भाई महेश ने घर पर फोन कर कहा कि वह अपने साथी अनीश से मिलने सेक्टर-2 आरके पुरम में जा रहा है। उसके बाद से वह लापता है। पुलिस ने तुरंत एक सर्च टीम बनाई और जांच शुरू की। पूछताछ में लापता महेश के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन फरीदाबाद (हरियाणा) में मिली। टीम ने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पूछताछ के दौरान, लापता व्यक्ति महेश और तकनीकी निगरानी से जुड़े विभिन्न संदिग्धों का भी विश्लेषण किया गया। जिसके बाद अनीश से पूछताछ की गई जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अनीश ने महेश से 9 लाख रुपये लिए थे और वह चुका नहीं पा रहा था। यही उनकी हत्या का कारण बना।

इसे भी पढ़ें: Haryana: नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के जुर्म में व्यक्ति को 20 साल की सजा

28 अगस्त को ऑफिस से छुट्टी लेकर अनीश लाजपत नगर और साउथ एक्स मार्केट गए और वहां से 6 फीट की पॉलिथीन और फावड़ा खरीदा। पुलिस के मुताबिक, महेश दोपहर करीब 12 बजे आरके पुरम सेक्टर 2 स्थित अपने घर पहुंचे। आरोपी ने घर में ही पाइप रिंच से सिर पर वार कर महेश की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी बाइक से सोनीपत अपने घर चला गया और पुलिस को भ्रमित करने के लिए फोन वापस दिल्ली स्थित घर में छोड़ दिया। फिर 29 अगस्त को उसने शव को सरकारी आवास के पीछे डेढ़ फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया और फर्श को सीमेंट से पक्का कर दिया. पुलिस ने 2 सितंबर को शव बरामद किया। तकनीकी और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़