Gurugram : पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Gurugram
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के नाम पर कथित तौर पर लोगों को ठगने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को प्रतिबिम्ब ऐप (देश भर में साइबर धोखाधड़ी के नंबर को ट्रैक करने) का उपयोग करके सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया गया है।

गुरुग्राम । आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के नाम पर कथित तौर पर लोगों को ठगने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को प्रतिबिम्ब ऐप (देश भर में साइबर धोखाधड़ी के मामलों से जुड़े मोबाइल नंबरों के भौगोलिक स्थानों को प्रकट करने के लिए डिज़ाइन किया गया) का उपयोग करके शुक्रवार को सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया गया था। 

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रियांशु दीवान ने कहा कि तीनों आरोपी आसानी से ऋण दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के लिए फर्जी कॉल सेंटर संचालित करते थे। वे पीड़ितों से विभिन्न बैंक खातों में विभिन्न शुल्कों के लिए पैसे भेजने के लिए कहते थे। एसीपी ने कहा, पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी प्रवीण ने खुलासा किया कि उसने और उसके सहयोगियों ने टाटा कैपिटल के नाम पर ऋण देने का झांसा देकर लोगों से ठगी की थी। 

उन्होंने कहा, आरोपियों ने अपनी फर्जीवाड़ा को बढ़ावा देने के लिए दूर-दराज के शहरों में पोस्टर भी लगवाए थे। जब कोई उनसे ऋण के लिए संपर्क करता था, तो वे पीड़ितों से प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में पैसे स्थानांतरित करने के लिए कहकर उनसे ठगी करते थे। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, चार एटीएम कार्ड और 1000 पर्चे बरामद किए गए। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़