Sonam के बॉयफ्रेंड Raj Kushwaha की मां ने बिलखते हुए बोला- 'सब झूठ है, मेरा बेटा बस 20 साल का है वो ऐसा नहीं कर सकता'

मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के मुख्य आरोपी और सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिवार ने उसके खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि राज निर्दोष है और उसे पूरे मामले में झूठा फंसाया गया है।
मेघालय मर्डर केस: मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के मुख्य आरोपी और सोनम रघुवंशी के कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिवार ने उसके खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि राज निर्दोष है और उसे पूरे मामले में झूठा फंसाया गया है। राज कुशवाह की मां ने कहा कि उनका बेटा सिर्फ 20 साल का है और सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने सरकार से उसे निर्दोष साबित करने का आग्रह किया। राज कुशवाह की मां ने कहा 'मेरा बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता। वह सिर्फ 20 साल का है। वह मेरा सबकुछ है। मेरा बेटा सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: MS Dhoni को मिला ICC Hall of Fame, अब दी प्रतिक्रिया, कहा- विभिन्न पीढ़ियों के क्रिकेटर....
राज कुशवाह के परिवार ने मेघालय हत्याकांड में उसकी भूमिका से किया इनकार
राज की बहन ने भी इसी तरह की भावनाओं को दोहराते हुए कहा कि उसका भाई निर्दोष है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से उन्होंने कहा, "विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया..." राज राजा के अंतिम संस्कार में मौजूद थे मेघालय की धुंध भरी पहाड़ियों में हत्या की घटना के खुलासे के साथ ही इंदौर के मूल निवासी की हत्या के कई विवरण सामने आए हैं। रघुवंशी के परिवार के सदस्यों के अनुसार, राज राजा के अंतिम संस्कार में मौजूद थे।
राजा रघुवंशी की बहन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो में दावा किया कि राजा का शव आने के तुरंत बाद कुशवाह वहां मौजूद थे और पिता को सांत्वना दे रहे थे। इससे पहले, मामले के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि उनके बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने कुशवाह को वहां देखा था। हालांकि, उन्होंने कहा कि मामले में उनका नाम आने से पहले उन्होंने कुशवाह को कभी नहीं देखा या सुना था। कुशवाह चार पहिया वाहन चलाकर लोगों को रघुवंशी के परिवार के पास ले जा रहे थे, जब उनका शव इंदौर स्थित उनके घर पहुंचा।
इसे भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder | सुहागरात पर पति राजा रघुवंशी के साथ इंटिमेट होना सोनम को नहीं आया था पसंद, प्रेमी को मैसेज करके बताया था
राजा के अंतिम संस्कार में मौजूद था राज
मेघालय की धुंध भरी पहाड़ियों में हुई हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों में से एक राज कुशवाह ने लोगों को पीड़ित के अंतिम संस्कार में ले जाने के लिए वाहन चलाया था। खास बात यह है कि कुशवाह पर पीड़ित की पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मुख्य साजिशकर्ता होने का संदेह है। उस पर सोनम के साथ संबंध होने का भी आरोप है। प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया, "जब राजा का शव यहां पहुंचा तो सोनम के परिवार ने, जिनका घर गोविंद नगर खारचा इलाके में है, लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चार-पांच वाहनों का इंतजाम किया था। कुशवाह उस चार पहिया वाहन को चला रहा था जिसमें मैं गया था, हालांकि हमारी बात नहीं हुई। गिरफ्तारी के बाद मीडिया में उसकी तस्वीर देखने के बाद ही मुझे यह घटना याद आई।"
राजा रघुवंशी हत्याकांड राजा और सोनम, जिनकी शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी, अपने हनीमून पर मेघालय गए थे। दंपत्ति के लापता होने के 10 दिन बाद 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले में वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में उनका शव मिला। हत्या ने तब सनसनीखेज मोड़ ले लिया जब रघुवंशी की पत्नी सोनम को उसके तीन कथित सहयोगियों आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाह (20) के साथ मेघालय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोनम को स्थानीय यूपी कोर्ट ने 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेज दिया, जबकि तीन अन्य को इंदौर कोर्ट ने सात दिनों के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया।
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | Four people have been arrested in the Raja Raghuvanshi murder case, including Raj Singh Kushwaha.
— ANI (@ANI) June 10, 2025
Raj Kushwaha's mother says, "My son cannot do anything like this. He is just 20 years old... He is my everything... My son worked in Sonam's… pic.twitter.com/twqpT2JC28
#WATCH | Indore, MP: Four people have been arrested in the Raja Raghuvanshi murder case, including Raj Kushwaha.
— ANI (@ANI) June 10, 2025
Raj Kushwaha's sister, says "Vicky and Raj both are my brothers. They can never do something like this. My brother Raj did not go anywhere. You can ask the people at… pic.twitter.com/EHeQ2WKPIH
अन्य न्यूज़