IPL 2020 अब तक इन टीमों का रहा औसत प्रदर्शन और इनका रहा दबदबा

IPL 2020

दिल्ली कैपिटल्स के अलावा अगर कोई दूसरी टीम है जिसने आईपीएल में अबतक शानदार खेल दिखाया है और उसके ट्रॉफी जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा है तो वह मुंबई इंडियंस की टीम है। मुंबई पिछले साल की विजेता टीम है इस साल भी फैंस को इस टीम से काफी उम्मीद है।

आईपीएल 2020 का आयोजन हुए अब 15 दिनों से उपर का समय हो गया है। यह टूर्नामेंट अब अपनी रफ्तार पकड़ चुका है। अभी तक कई मैच ऐसे खेले गए जहां आखिरी मौके तक जीत का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता था। इन मैचों में रोमांच की सारी हदें पार हो गई। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच राहुल तेवतिया की पारी हो या फिर युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग का खेल आईपीएल में अबतक कई युवा प्रतिभा भी सामने निकलकर आई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कि आईपीएल में दो सप्ताह बीतने के बाद वह कौन सी टीमें है जिनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही हम यह भी बताएंगे कि वह कौन सी टीम है जिनके फैंस को जीत की उम्मीद थी लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी। इन टीमों ने अभी तक अपने खेल में कोई ना कमी छोड़ी जिसकी वजह से वह अंकतालिका में नीचे बने हुए है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2020 से मजबूत होता भारतीय क्रिकेट का बेंच स्ट्रैंथ !

शानदार प्रदर्शन कर अंकतालिका में ऊपर पहुंचने वाली टीम !

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020 में अगर अंकतालिका पर नजर डाली जाएं तो युवा खिलाड़ियों से भरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का नाम सबसे उपर आ रहा है। इस टीम ने अभी तक के सीजन में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हारा हुआ मैच सुपर ओवर में ले जाकर जीत हासिल करना हो या फिर बैंगलोर और कोलकाता के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में शानदार प्रदर्शन करना इस टीम ने हर किसी के दिल पर राज किया है। रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग में इस टीम से पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद की जा रही है। टीम के लिए श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और रिषभ पंत जैसे युवा बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में इस बार हो सकता है कि दिल्ली कैपटिल्स रेगिस्तान के रणयुद्ध में अपना पहला खिताब ना जीत जाएं।

मुंबई इंडियंस 

दिल्ली कैपिटल्स के अलावा अगर कोई दूसरी टीम है जिसने आईपीएल में अबतक शानदार खेल दिखाया है और उसके ट्रॉफी जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा है तो वह मुंबई इंडियंस की टीम है। मुंबई पिछले साल की विजेता टीम है इस साल भी फैंस को इस टीम से काफी उम्मीद है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे लगता है कि यह टीम पांचवी बार खिताब अपने नाम करने वाली है। टीम का संयोजन काफी शानदार है। टीम के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकल रहे है। क्विंटन डीकॉक ने भी हैदराबाद के खिलाफ अपनी पारी से फार्म में आने के संकेत दे दिए है। पोलार्ड और पांड्या भाई मिडिल आर्डर में किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा रहे है। गेंदबाजी में बुमराह, बोल्ट और पैटिन्सन की गेंदें आग उगल रही है और बात अगर स्पिन डिपार्टमेंट की करें तो युवा लेगस्पिनर राहुल चाहर मानों इस सीजन किसी खास मिशन को पूरा करने के इरादे से उतरे है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार दिखाई पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें: क्या केएल राहुल पंजाब का IPL जीतने का सपना पूरा कर पाएंगे ?

इन टीमों का रहा निराशाजन प्रदर्शन लेकिन अब भी वापसी की उम्मीद !

चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल में अगर किसी टीम का सबसे ज्यादा दबदबा रहा है तो वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। इस टीम ने आईपीएल में तीन बार खिताब अपने नाम किया है। इस टीम के बारे में कहा जाता है कि आईपीएल में बाकि की 7 टीमें फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने के लिए टक्कर लेती है। लेकिन अभी तक 2020 सीजन में चेन्नई के प्रदर्शन पर नजर डाली जाएं तो यह निराश करती है। सीजन का पहला मुकाबला जीतने के बाद टीम लगातार तीन मैच हार गई। टीम का बैटिंग आर्डर सेट नहीं हो पा रहा था। अंबाति रायडू फिटनेस की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे थे वहीं रैना की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर विफलता हाथ लग रही थी। लेकिन चेन्नई ने अपने नाम की तरह काम भी दिखाया और पंजाब के खिलाफ मैच में शानदार कमबैक किया। टीम के ओपनर शेन वॉटसन अब फार्म में आ चुके है। फॉफ डु प्लेसिस शानदार प्रदर्शन कर ऑरैंज कैप की दौड़ में शामिल है। टीम के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रॉवो भी वापसी कर चुके है। ऐसे मे चेन्नई सुपर किंग्स के वापसी को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। क्योंकि यह टीम किसी भी वक्त किसी को भी चौंका सकती है।

किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल में अबतक किसी भी टीम ने सबसे ज्यादा निराश किया है तो वह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम है। इस टीम के लिए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2020 के शतकवीर है। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के बाकि खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे का रहा है। टीम के मिलियन स्टार बेबी ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप रहे है। जिम्मी नीशम, शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डन जैसे गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है। टीम में खेलने वाले युवा लेगस्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत है। ऐसे में अगर पंजाब को आने वाले मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होंगे जहा मुजीब उर रहमान और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों को फिट करना पड़ेगा। अगर टीम ऐसा नहीं करती है तो आने मैचों में हार का सामना भी करना पड़ सकता है।

- दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़