क्या केएल राहुल पंजाब का IPL जीतने का सपना पूरा कर पाएंगे ?

KL Rahul

केएल राहुल एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर काफी शानदार रहे है। टी-20 क्रिकेट में पिछले दो सालों से वह सबसे बेहतर खिलाड़ी नजर आएं है। राहुल आईपीएल हो या भारतीय क्रिकेट दोनों ही जगह अपने नाम का डंका बजा चुके है।

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल इतिहास की वो टीम जिसने साल 2008 से अबतक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। इस टीम ने अपने दम पर बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ी शामिल किए लेकिन टीम कभी भी फाइनल जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई। इस टीम के लिए सबसे बेहतर साल 2014 रहा जहां वो फाइनल में पहुंची लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन और ज्यादा निराशाजनक रहने लगा जहां वह प्वाइंट्स टेबल के आखिरी में रहने लगी। ऐसे में इस साल पंजाब की कप्तानी युवा खिलाड़ी केएल राहुल को सौंपी गई है। राहुल इस टीम के लिए पिछले दो सालों से सबसे बेहतर बल्लेबाज रहे है। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में राहुल ने नाबाद 132 रन की पारी खेलकर सबको बता दिया कि इस बार पंजाब को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा राहुल ने तमाम बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम किए। जिसे देखखर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इस खिलाड़ी का आईपीएल 2020 में बल्ला चला तो पंजाब चैंपियन जरूर बन सकती है। ऐसे में हम आपको वो कारण बताने जा रहे है जिसकी वजह से केएल राहुल इस बार पंजाब को खिताबी जीत दिला सकते है।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों IPL 2020 में हर किसी को चौंका सकती है राजस्थान रॉयल्स!

ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में टीम को देंगे मजबूत शुरूआत !

केएल राहुल एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर काफी शानदार रहे है। टी-20 क्रिकेट में पिछले दो सालों से वह सबसे बेहतर खिलाड़ी नजर आएं है। राहुल आईपीएल हो या भारतीय क्रिकेट दोनों ही जगह अपने नाम का डंका बजा चुके है। आईपीएल के अपने दूसरे मैच में राहुल ने जिस तरह की शतकीय पारी खेली वो किंग्स इलेवन पंजाब के फैंस को विश्वास देती है कि ये खिलाड़ी जरूर टीम की किस्मत बदलेगा। राहुल तकनीकि तौर पर काफी सुलझे हुए बल्लेबाज है। उनके पास बड़ी पारी खेलने का टेंपरामेंट भी है। अगर आरसीबी के खिलाफ मैच में उनके रिकार्ड्स पर नजर डाली जाएं तो वह बताते है कि राहुल बल्लेबाजी में क्या कमाल कर सकते है। राहुल ने आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के रूप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर ये उपाधि हासिल की। आईपीएल में बतौर कप्तान और खिलाड़ी शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं। राहुल ने पिछले साल भी आईपीएल में सेंचुरी लगाई थी, लेकिन तब वो इस टीम के कप्तान नहीं थे। पिछले साल पंजाब की कप्तानी अश्विन कर रहे थे, लेकिन इस साल राहुल ने बतौर कप्तान भी शतक जड़ दिया। ऐसे में पंजाब को ये जरूर पता है कि अगर इस आईपीएल उनके कप्तान का बल्ला ऐसे ही चला तो टीम की जीत दूर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: क्या चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ेगी मुंबई इंडियंस ? यहां जानिए दोनों टीम की ताकत और कमजोरी !

कप्तान के तौर पर करेंगे बड़ा नाम हासिल ! 

केएल राहुल को अबतक आईपीएल के दोनों मैच में कप्तानी करते देखकर यह लगा कि वह एक बेहद ही शांत किस्म के कप्तान रह सकते है। मैदान पर वह ज्यादा एग्रेसिव नहीं दिखाई दिए। उन्होंने बेहद ही शांत रवैये से गेंदबाजी में परिवर्तन किए। वह फील्ड को सेट करने में ज्यादा जल्दबाजी नहीं कर रहे थे बल्कि वह शांत दिमाग से सोचकर काम रहे थे। राहुल ने अबतक विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला है। वह तीनों कप्तानों के कप्तानी के गुर जरूर सीख गए होंगे। राहुल इन तीनों कप्तानों के अंडर खेलने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि “धोनी का शांत स्वभाव और खिलाड़ियों के प्रति उनका विश्वास और वो जिस तरह से उन्हें सपोर्ट करते थे उनकी यही बातें उन्हें मैच विनर बनाती थी। विराट पैशन और जिस तरह से वो टीम को लीड करते हैं साथ ही ये चाहते हैं कि खिलाड़ी और ज्यादा बेहतर करें वो कमाल का है। वहीं रोहित शर्मा हमेशा पैशन के साथ खेलते हैं और खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट करते हैं।”

जाहिर है इन तीनों कप्तानों के साथ खेलने का फायदा केएल राहुल को मिल सकता है। वह धोनी और रोहित के साथ खेल चुके है। जिन्होंने कुल 7 बार खिताब जीता है। ऐसे में राहुल समझते होंगे कि इन कप्तानों का क्या अंदाज रहा है। ऐसे में वो इस बार पंजाब की कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। इसके साथ ही राहुल एक युवा खिलाड़ी है और वह टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों के साथ आसानी से सहज हो सकते है। वह एक युवा खिलाड़ी के मन की बात जानकर उसकी परेशानी भी दूर सकते है। वहीं इस बार अगर राहुल की कप्तानी में टीम बेहतर प्रदर्शन करें तो इसके टीम के कोच अनिल कुंबले का भी हाथ हो सकता है। अनिल कुंबले खुद एक बेहतर कप्तान रहे थे। वह एक कप्तान के तौर पर समझते है कि क्या टीम के लिए जरूरी हो सकता है। ऐसे में अनिल कुंबले राहुल का मार्गदर्शन जरूर करते दिखाई देंगे।

- दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़