IPL 2020 से मजबूत होता भारतीय क्रिकेट का बेंच स्ट्रैंथ !

IPL 2020

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ को एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी माना जाता है। इस खिलाड़ी ने साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया जहां उन्होंने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा।

भारतीय क्रिकेट इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से राज कर रही है। टीम इंडिया के सीनियर टीम में विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी नेतृत्व कर रह है वहीं इंडिया ए और जूनियर टीम में भी प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है। इसी कड़ी में आईपीएल भारतीय क्रिकेट को निखारने का अपना काम बेहतरीन तरीके से कर रहा है। आईपीएल 2020 में अभी तक जितने भी मुकाबले हुए उसमे कही ना कही भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। इन खिलाड़ियों ने बताया कि वह टीम इंडिया का भविष्य है। वह आने वाले समय में भारत का नाम देश विदेश में रोशन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का प्रमाण भी दिया कि चाहे भारतीय क्रिकेट में कितने बड़े खिलाड़ी रिटायर हो जाए लेकिन प्रतिभावान खिलाड़ियों का आना हमेशा लगा रहेगा। ऐसे में हम आपको आज कुछ उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अभी तक इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में भारत के लिए लंबा क्रिकेट करियर बना सकते है। 

इसे भी पढ़ें: क्या केएल राहुल पंजाब का IPL जीतने का सपना पूरा कर पाएंगे ?

पृथ्वी शॉ  

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ को एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी माना जाता है। इस खिलाड़ी ने साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया जहां उन्होंने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा। इसके बाद से ही पृथ्वी शॉ को लगातार टीम इंडिया के लिए खेलने के मौके दिए गए। पृथ्वी टेस्ट में तो अच्छा करते गए लेकिन सीमित ओवरों की क्रिकेट में गिने चुने मौके पर ज्यादा बेहतर नहीं कर पाएं। लेकिन इस आईपीएल के अपने दूसरे मैच में पृथ्वी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 63 रन बनाए। जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। पृथ्वी शॉ की इस पारी को देखकर लगा कि वह आने वाले समय में लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वहीं अभी आईपीएल के आने वाले मैच में भी पृथ्वी शॉ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

शुभमन गिल

अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद इस खिलाड़ी को जूनियर डॉन ब्रैडमेन के नाम से जाना जाने लगा। यह खिलाड़ी पिछले दो साल से चयनकर्ताओं की नजरों में है। लेकिन इसे सीनियर टीम के लिए ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस साल शुभमन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओपनिंग करने का जिम्मा दिया। अपने दूसरे मैच में शुभमन ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 70 रन की मैचविनिंग पारी खेली। शुभमन ने बता दिया कि वो किसी भी हालत में और किसी भी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ जीत दिलाना जानते है। शुभमन के तरकश में हर वो शॉट मौजूद है जो उन्हें रन दिला सकते है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में शुभमन भारतीय क्रिकेट के लिए भी ऐसी पारियां खेलते जरूर दिखाई देंगे।

राहुल तेवतिया

इस खिलाड़ी ने पंजाब के खिलाफ मैच में जिस तरह से अपना दमखम दिखाया वह चमत्कारिक था। राहुल ने पंजाब के खिलाफ मैच में 53 रनों का पारी खेली। लेकिन ये पारी एक अलग तरह की थी जो ज्यादातर क्रिकेट के मैदान में नहीं देखी जाती है। 27 साल के राहुल तेवतिया ने अपने पहले 19 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए थे। लेकिन अगले 12 गेंदों में राहुल ने 45 रन ठोक डाले जिसमें उन्होंने 7 छक्के लगाएं और अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी। राहुल की ये पारी दर्शाती है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य काफी सुनहरा है। भारतीय युवा खिलाड़ी अपने आप में विश्वास करना जानते है। युवा खिलाड़ी जानते है कि हालात कैसे भी हो उन्हें अपने आप पर विश्वास रखना है। ऐसे में आने वाले समय में राहुल तेवतिया को यह पारी एक अलग तरह का आत्मविश्वास दे सकती है। राहुल अब सबकी नजरों में आ चुके है। ऐसे में उन्हें बाकि बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और अगर वह ऐसा करते है तो आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े स्तर पर खेल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए क्यों IPL 2020 में हर किसी को चौंका सकती है राजस्थान रॉयल्स!

रवि बिश्नोई

आईपीएल 2020 में अभी तक इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेगस्पिनर बिश्नोई ने हर किसी को अपना मुरीद बनाया। गुगली पर ज्यादा निर्भर रहने वाले रवि बिश्नोई लेग स्पिन और फ्लिपर का भी अच्छा इस्तेमाल करना जानते है। अभी तक अपने खेले 3 मैच में बिश्नोई ने किसी भी हालात में बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं दिया। ऐसे में इस खिलाड़ी ने अगर आईपीएल के अपने आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो यह भी जल्द भारतीय क्रिकेट में खेलते दिखाई दे सकते है।

दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़