IPL 2020 के दमदार युवा खिलाड़ी जो भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य है!

Shubhman prithvi rahul sanju

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2020 में हर गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन बनाएं है। पृथ्वी हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक अंदाज में खेल रहे है। पृथ्वी के पास टाइमिंग और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता दोनों है। वो लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में पॉवरप्ले का इस्तेमाल करना जानते है।

आईपीएल 2020 में अभी तक युवाओं का प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल के शुरूआती दिनों में कई ऐसे युवा खिलाड़ी निकले है जिन्होंने अपने दमदार खेल से हर किसी का दिल जीता है। किसी ने लगभग हारा हुआ मैच टीम की झोली में डाल दिया तो कोई खिलाड़ी मंझे हुए बल्लेबाज और गेंदबाज के सर का दर्द बन गया। इन युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन में जूनियर क्रिकेट और इंडिया ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ का हाथ है। द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के बुनियाद को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में हम आपको आज उन भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है। आईपीएल 2020 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा डाला है। इन खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया है जो आने वाले समय में इन्हें भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य बना सकते है। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2020 अब तक इन टीमों का रहा औसत प्रदर्शन और इनका रहा दबदबा

शुभमन गिल

शुभमन गिल अभी तक आईपीएल में केकेआर के लिए सफल बल्लेबाजों में से एक है। गिल ने अभी तक अपने खेल से बताया है कि वो भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा सितारा बन सकते है। शुभमन ने बता दिया कि वो किसी भी हालत में और किसी भी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ जीत दिलाना जानते है। शुभमन के तरकश में हर वो शॉट मौजूद है जो उन्हें रन दिला सकते है। शुभमन गिल भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके है। साल 2019 में उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर मौका मिला था। लेकिन उन्हें आगे मौका नहीं मिला। लेकिन गिल से इस आईपीएल अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस सीजन वह कोलकाता के लिए ओपनिंग कर रहे है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के साथ शुभमन भी चाहेंगे कि वो हर मैच में अच्छा स्कोर खड़ा करें और आने वाले समय में टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा खटखटाए।

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2020 में हर गेंदबाज के खिलाफ जमकर रन बनाएं है। पृथ्वी हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक अंदाज में खेल रहे है। पृथ्वी के पास टाइमिंग और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता दोनों है। वो लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में पॉवरप्ले का इस्तेमाल करना जानते है। यह पृथ्वी की बल्लेबाजी में शानदार शुरूआत का ही कमाल है जो दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहती है। जिसकी वजह से टीम को लगातार जीत हाथ लगी है। पृथ्वी वैसे तो अभी तक भारत के लिए ज्यादा टेस्ट क्रिकेट ही खेले है। लेकिन अगर उन्हें आगे वनडे और टी-20 क्रिकेट में मौका मिलता है तो वो किसी को निराश नहीं करेंगे। 

संजू सैमसन

संजू सैमसन ये खिलाड़ी 2020 में मानों अपने आपको साबित करने के लिए ही आया है। इस खिलाड़ी ने अबतक आईपीएल में खेले शुरूआती दो मैचों में छक्कों का अंबार लगया था। लेकिन अगले तीन मैचों में संजू फ्लॉप रहे। संजू अभी राजस्थान रॉयल्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे है। ऐसे में उम्मीद है कि अगर वो इस साल पूरे आईपीएल में जमकर रन बनाएंगे और अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है आगे इंडिया में लगातार मौके मिल सकते है। 

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी ने साल 2017 में पुणे के लिए खेलते हुए कमाल का खेल दिखाया था। राहुल ने पूरे सीजन में 391 रन बनाएं थे। इसके बाद राहुल को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पाले में शामिल कर लिया। लेकिन वहां राहुल ओपनिंग नहीं कर पा रहे थे। जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई। अब राहुल को कोलकाता ने 60 लाख रूपए में अपने टीम में शामिल किया। राहुल ने चेन्नई के खिलाफ मैच में शानदार 81 रनों की पारी खेलकर बता दिया कि वो इस जगह के असली हकदार है। ऐसे में उम्मीद है आने वाले मैचों में राहुल को लगातार केकेआर मौके देगी और वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में खेलने का दावा ठोकेंगे।

इसे भी पढ़ें: IPL 2020 से मजबूत होता भारतीय क्रिकेट का बेंच स्ट्रैंथ !

रवि बिश्नोई

आईपीएल 2020 में अभी तक इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। आईपीएल में अभी तक अपने खेले मैच में बिश्नोई ने किसी भी हालात में बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं दिया। ऐसे में इस खिलाड़ी ने अगर आईपीएल के अपने आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया तो यह भी जल्द भारतीय क्रिकेट में खेलते दिखाई दे सकता है।

प्रियम गर्ग 

इस खिलाड़ी ने भारत अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। जहां टीम फाइनल में बांग्लादेश के हाथों हार गई। इसके बाद प्रियम को सनराईजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में लिया। प्रियम शुरुआती मुकाबलों में थोड़ा स्ट्रगल कर रहे थे। लेकिन चेन्नई के खिलाफ प्रियम गर्ग ने दमदार पारी खेलकर कमाल कर दिया। प्रियम गर्ग ने अपने आइपीएल करियर का पहला अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ पीछे छोड़ दिया। इस लीग में विराट कोहली व रोहित शर्मा दोनों ने ही अपना सबसे तेज अर्धशतक 24-24 गेंदों पर ही पूरा किया है। प्रियम गर्ग अब इन दोनों खिलाड़ी से तेज अर्धशतक का रिकार्ड अपने नाम किए बैठे है। प्रियम को देखकर एक बेहतर भविष्य की कामना की जा सकती है। प्रियम के अंदर वो काबिलियत है जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन करें।

राहुल तेवतिया

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में एक समय जब राहुल तेवतिया विलेन बनने वाले थे। उसके बाद एक तूफान आया। राहुल ने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में पांच छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाई। इसके बाद राहुल ने आगामी मैचों में भी तेजी से रन बनाने का काम किया। हरियाणा की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने वाले राहुल ने अपने कमाल के खेल से हर किसी का दिल जीता है। अब राहुल राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है और उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका भी मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद करते है कि राहुल आने वाले समय में अच्छा खेल दिखाकर टीम इंडिया में एंट्री कर सकते है।

राहुल चाहर

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में दीपक चाहर का बड़ा जलवा है। यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में भी अपना जौहर दिखा चुका है। हम बात कर रहे है दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर की जो इस आईपीएल मुंबई इंडियंस के मैच विनर बनने वाले है। अभी तक के मैचों में राहुल का प्रदर्शन शानदार और गेंदबाजी किफायती रही है। पिछले साल आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल इस साल भी अच्छा खेल दिखा रहे है। राहुल की लेगस्पिन गेंदबाजी से बड़े से बड़ा दिग्गज बल्लेबाज भी परेशान रहा है। आने वाले समय में जह यूएई की पिच स्लो होती जाएगी तो राहुल का प्रदर्शन और ज्यादा निखारता जाएगा। राहुल अगर इस आईपीएल अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाएंगे तो उन्हें 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है।

- दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़