वेस्टइंडीज के ये महामानव खिलाड़ी भविष्य में धमाल मचा सकता है !

rahkeem-cornwall-is-right-arm-off-break-bowler

रहकीम कॉर्नवाल को एक बार में तो आप भी इन्हें देखकर चौंक जाएंगे क्या वाकई क्रिकेटर हैं या फिर कोई सूमो पहलवान वैसे इनके भारी भरकम शरीर पर मत जाइये रहकीम कॉर्नवाल किसी भी क्रिकेटर से कम चुस्त नहीं है।

भारत में आते ही कैरेबियाई क्रिकेट का एक और महामानव छा गया है। इस महामानव जैसे खिलाड़ी का नाम रहकीम कॉर्नवॉल है। इसके वजन 140 किलो लंबाई 6 फुट 6 इंच उम्र सिर्फ 26 साल है। टीम में रोल ऑलराउंडर खिलाड़ी है और इसने अपने डेब्यू मैच में पहला शिकार टेस्ट के सबसे मझे हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का किया था। यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज का नया खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल है। ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर जब टीम इंडिया गई थी उस समय सुर्खियों में आया था। लेकिन अब एक बार फिर से इस खिलाड़ी का नाम गूंजने लगा है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंर रहकीम कॉर्नवॉल इन दिनों काफी सूर्खियों में है और सबसे बड़ी वजह है इनका ये कद काठी के साथ भारतीय मैदान पर इनका शानदार प्रदर्शन है। 

रहकीम कॉर्नवाल को एक बार में तो आप भी इन्हें देखकर चौंक जाएंगे क्या वाकई क्रिकेटर हैं या फिर कोई सूमो पहलवान वैसे इनके भारी भरकम शरीर पर मत जाइये रहकीम कॉर्नवाल किसी भी क्रिकेटर से कम चुस्त नहीं है। भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी तो रहकीम कॉर्नवॉल की चुस्ती भारत के खिलाफ सीरीज में पलक झपकते ही रहकीम कॉर्नवाल ने होल्डर की गेंद पर केएल राहुल को शानदार कैच पकड़ कर चलता कर दिया था। रहकीम की ये तेजी भारत के खिलाफ कप्तान जेशन होल्डर की गेंद पर रहकीम ने मयंक अग्रवाल का कैच लेकर हर किसी को चौंका दिया था यानि कि रहकीम ना सिर्फ शानदार गेंदबाजी करते हैं बल्कि अपनी फील्डिंग से भी लोहा मनवाते हैं। इसका मतलब अगर सवाल उठ रहे है कि कही यह खिलाड़ी फील्डिंग नहीं कर सकता तो यह भी खत्म हो जाता है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय आक्रमण बेहतरीन लेकिन स्पिनरों को आस्ट्रेलिया में होगी परेशानी: पोंटिंग

6 फीट 6 इंच लंबे और 140 किलोग्राम के रहकीम कॉर्नवाल इसी सील अगस्त में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट के सबसे वजनी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था रहकीम ने ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग का रिकॉर्ड तोड़ा था वारविक आर्मस्ट्रांग का वजन 135 किलो था रहकीम 142 साल के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले सबसे वजनी क्रिकेटर बने थे। आर्मस्ट्रांग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1902 से 1921 के बीच कुल 50 टेस्ट मैच खेले थे।

वहीं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 120 किलोग्राम के वजन से ज्यादा का कोई क्रिकेटर नहीं खेला है वनडे क्रिकेट इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा वजन के खिलाड़ी के तौर पर बरमूडा के खिलाड़ी ड्वेन लेवेरोक खेले हैंलेवेरोक ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में खेला था। उस दौरान उनका वजन 127 किलो ग्राम था।

साफ है कि भले ही रहकीम का वजन 140 किलो है लेकिन ये कैरेबियाई खिलाड़ी आने वाले समय में वेस्टइंडीज के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ टेस्ट में ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रहकीम ने इस मुंकाबले में 10 विकेट लेने का कारनाम किया यानि कि भारतीय मैदान रहकीम को काफी रास आ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: रोहित तोड़ सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में लारा के सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड: डेविड वार्नर

इस प्रदर्शन के साथ ही रहकीम 2019 में भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भारत का अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम विंडीज का घरेलू स्टेडियम है। इस मैदान पर विंडीज ने अफगानिस्तान को पहली पारी में 187 रनों पर ढेर कर दिया था। जहां कोर्नवाल ने 75 रन देकर सात विकेट लिए। इसके साथ ही रहकीम कॉर्नवाल ने आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले भारत में एक कैलेंडर साल में अश्विन ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया था जहां उनका गेंदबाजी आंकड़ा 46.2-11-145-7 था। इसमें अश्विन ने 7 मेडन ओवर डाले थे तो वहीं कॉर्नवाल ने 25.3-5-75-7 में 5 ओवर मेडन डाल कर रिकार्ड बनाया। 

ऐसा नहीं है कि रहकीम सिर्फ और सिर्फ गेंदबाजी में अच्छे है। वह एक बल्लेबाज के तौर पर भी काफी शानदार प्रदर्शन कर सकते है। रहकीम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 57 मैचों में 23.87 की औसत से 2244 रन बना चुके है। यहां उनके नाम एक शतक भी है। ऐसे में यह वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी का भी सबूत है कि वह समय पड़ने पर बल्ले से भी विंडीज टीम को मदद दिया सकते है। 

वैसे भी वेस्टइंडीज की टीम में पहले से भी एक से बढ़ कर एक भारी भरकम वाले खिलाड़ी नजर आते रहे हैं वैसे वर्ल्ड क्रिकेट में वजनी क्रिकेटर ने काफी कमाल दिखाया है चाहे वो बात श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा हो। पाकिस्तान के इंजमाम उल हक हो न्यूजीलैंड के जैसी राइडर हो अब देखने वाली बात होगी की रहकीम आने वाले समय में वेस्टइंडीज के लिए कितना कमाल दिखा पाते हैं।

-दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़