क्या जीत के लिए मैक्सवेल की जगह क्रिस गेल को मौका देगी किंग्स इलेवन पंजाब ?

chris gayle glenn maxwell

पंजाब के लिए मैक्सवेल का प्रदर्शन इस साल अभी तक बेहद खराब रहा है। मैक्सवेल ने अपने खेले 7 मैचों में 14 की औसत से 58 रन बनाए हैं। मैक्सवेल के इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस भी उन्हें टीम से बाहर करने के लिए सवाल कर रहे है। ऐसे में मैक्सवेल इस चीज को गलत मानते है।

इस आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का सफर अब तक अच्छा नहीं रहा है। पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है। टीम के बल्लेबाज हो या फिर गेंदबाज हमेशा निराश कर रहे है। टीम अभी तक एक मैच जीत सकी है जहां सबकुछ राहुल के भरोसे ही रहा था। वैसे तो पंजाब की टीम के लिए बल्लेबाजी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ऑरैंज कैप की रेस में शामिल है। लेकिन अगर बात प्रदर्शन की करें तो टीम हर विभाग में फ्लॉप रही है। टीम में ग्लैन मैक्सवेल के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज है जिसे 10 करोड़ 75 लाख रूपए की भारी भरकम कीमत पर पंजाब की टीम ने अपने पाले में शामिल किया था। पंजाब के लिए मैक्सवेल ने इस सीजन में सभी 7 मैच खेलें हैं लेकिन वो अपना असर छोड़ने में नाकामयाब रहें। ऐसे में अब सवाल यह है कि आईपीएल 2020 के पहले पार्ट में फ्लॉप रहने वाली पंजाब क्या दूसरे पार्ट में वापसी कर पाएगी। क्या पंजाब की टीम में वो काबिलियत है जो विरोधी टीम को चौंकाकर अभी भी चैंपियन बनने का दम रखती है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2020 के दमदार युवा खिलाड़ी जो भारतीय क्रिकेट का सुनहरा भविष्य है!

कैसे ट्रैक पर वापसी कर सकती है पंजाब ?

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अभी तक टूर्नामेंट में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। टीम जीते हुए मुकाबले गंवा चुकी है। टीम का कॉन्फिडेंस पूरी तरह से हिला हुआ है। टीम के बल्लेबाज मैच फिनिश करने में नाकाम रहे है। गेंदबाजी में डेथ ओवर में रन बचाना लोहे के चने चबाने जैसा साबित हो रहा है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर पंजाब कैसे इस टूर्नामेंट में ट्रैक पर वापसी करें। वो कौन सी चीजें है जिसे कर पंजाब आठवें नंबर से उठकर प्लेऑफ की रेस में शामिल हो सकता है। पंजाब के लिए अगर कुछ भी उम्मीद बाकी है तो उसे उन्हें अभी सही करना होगा क्योंकि टीम अगर अब हार जाएगी तो सब हार जाएगी। पंजाब की टीम को अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे। लेकिन इसके साथ ही टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने होंगे जिसकी वजह से टीम मजबूत बन सकती है। इसके साथ ही वह जीत के ट्रैक पर लौट सकती है।

ग्लैन मैक्सवेल के बिना आगे बढ़ना होगा !

पंजाब के लिए मैक्सवेल का प्रदर्शन इस साल अभी तक बेहद खराब रहा है। मैक्सवेल ने अपने खेले 7 मैचों में 14 की औसत से 58 रन बनाए हैं। मैक्सवेल के इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस भी उन्हें टीम से बाहर करने के लिए सवाल कर रहे है। ऐसे में मैक्सवेल इस चीज को गलत मानते है। मैक्सवेल का कहना है कि इस साल बैटिंग आर्डर में उनका रोल अलग है। जिसकी वजह से वो प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। मैक्सेवल का कहना है कि "जब आप पूरे साल में आईपीएल के लिए सिर्फ दो महीने के लिए साथ होते हैं, तो टीम में काफी टुकड़े होते हैं और वो बदलते रहते हैं। आप हमेशा बढ़िया टीम बैलेंस की तरफ देखते हैं। आपको जो टीम कॉम्बिनेशन टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले सही लगते हैं, वो टूर्नामेंट के आगे बढ़ते रहने के साथ फिट नहीं बैठते हैं। मुझे लगता है कि हम उस टीम बैलेंस के काफी पास जा रहे हैं। मेरे आईपीएल करियर में कई तरह के अनुभव रहे हैं, जहां मैं लोगों की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका हूं, लेकिन मेरी तरफ से कोशिश में कभी कोई कमी नहीं रही है"।

जाहिर है मैक्सवेल की बात काफी हद तक सही भी है। टीम कॉम्बिनेशन की वजह से उनका बैटिंग आर्डर सही नहीं बन रहा है। लेकिन यह भी उतना ही सच है कि मैक्सवेल ने किसी भी मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं किया है। ऐसे में आने वाले मैचों में मैक्सवेल की जगह किसी और विदेशी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2020 अब तक इन टीमों का रहा औसत प्रदर्शन और इनका रहा दबदबा

क्रिस गेल को मिलेगा टीम में मौका ?

गेल अभी तक आईपीएल 2020 में एक भी मैच नहीं खेल पाए है। गेल जैसा खिलाड़ी अगर बेंच पर बैठे तो सवाल उठना लाजमी है। ऐसे में पंजाब की हार को देखकर लगता है कि आगामी मैच में गेल की वापसी हो सकती है। क्रिस गेल इस टीम में काफी अहमियत रखते है। अगर गेल के रिकार्ड्स पर नजर डाली जाएं तो वो आने वाले मैच में पंजाब के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है। क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकार्ड दर्ज है। गेल ने आईपीएल 2020 में 175 रनों का स्कोर खड़ा किया है। गेल आईपीएल में 30 गेंदों में शतक पूरा करने वाले खिलाड़ी है। आईपीएल में सबसे तेज शतक भी उन्हीं के नाम दर्ज है। इसके साथ ही गेल के नाम एक पारी में 17 छक्के जड़ने का रिकार्ड भी दर्ज है। ऐसे में गेल जैसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना काफी मुश्किल है।

जाहिर है पंजाब के अगर आने वाले मैच में जीत हासिल करनी है तो उन्हें क्रिस गेल को टीम में जगह देनी होगी। गेल इस टीम में राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं इसके साथ ही मयंक अग्रवाल अगर नंबर तीन पर खेलेंगे तो टीम को बल्लेबाजी क्रम में मजबूती मिलेगी। निकोलस पूरन ने भी अभी तक अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। वहीं मंदीप सिंह भी मिडिल आर्डर में अपने प्रदर्शन से अपनी अहमियत प्रदान कर सकते हैं।

- दीपक कुमार मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़