बदलते वक्त के साथ हमसफर में आने वाले बदलाव की कहानी है 'कहने को हमसफर है'

cc
रेनू तिवारी । Jul 2 2020 2:46PM

एकता कपूर इस समय एक के बाद एक बेव सीरीज लेकर आ रही हैं। हाल ही में एकता कपूर की सुपरहिट वेब सीरीज 'कहने को हमसफर है' का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। इस सीरीज के पहले दो सीजन 2018 और 2019 में आ चुके हैं। 2020 में इसका तीसरा सीजन आया।

एक समय था जब टीवी पर एकता कपूर अपने शो शुरू करती थी तो वो शो खत्म होने का नाम ही नहीं लेते थे। एकता कपूर का टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कहानी घर-घर की, कहीं तो होगा, कसौटी जिंदगी की आदि ऐसे कई शो थे जो 5  से 7 साल तक लगातार टीवी पर आये हैं लेकिन अब दौर बदल चुका है टीवी पर अब कोई लंबी कहानी नहीं देखना चाहता, साथ ही अब घर की औरते भी ज्यादा समय मोबाइल पर बिताती हैं, इस लिए आज कर की डिमांड के अनुसार अब एकता कपूर ने भी अपने शो का फोरमेट बदल दिया हैं। एकता कपूर इस समय एक के बाद एक बेव सीरीज लेकर आ रही हैं। हाल ही में एकता कपूर की सुपरहिट वेब सीरीज 'कहने को हमसफर है' का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। इस सीरीज के पहले दो सीजन 2018 और 2019 में आ चुके हैं। 2020 में इसका तीसरा सीजन आया। 

क्या हैं कहानी

कहानी को समझने के  लिए आपको दो साल पहले जाना होगा.... एक बहुत ही सुखी परिवार होता है जिसमें मां, बच्चे और पति-पत्नी होते हैं। ये सभी काफी खुशहाली से अपनी जिंदगी बिता रहे होते हैं। कहने को हमसफर है सीरीज की कहानी तीन किरदारों पर है, राहित मेहरा( रोनित रॉय), पूनम मेहरा ( गुरदीप कोहली) और अनन्या शर्मा ( मोना सिंह)। रोहित एक शादी शुदा आदमी है जिसकी दो बेटियां हैं जो निक्की और बानी। दोनों बड़ी है सारी बाते समझने लायक।  रोहित अपनी पत्नी सहित अपने बच्चों को बहुत प्यार करता है। रोहित को बस अपनी जिंगदी में एक चीज का शिकवा है कि वह अपने मन मुताबिक कुछ न कर सका। रोहित के पिता ने कहा सीए की बढ़ाई करो और नौकरी करो, मां ने कहा शादी करके घर बसा दो, पत्नी ने कहा बच्चें कर लो, रोहिन ने सबकी सुनी और उसमें ही खुश कहने की कोशिश की। 

एक दिन रोहित की मुलाकाम काम के सिलसिले में अनन्या से होती हैं। अनन्या इंटिरियर डिजाइनर होती है। अनन्या के प्रोफेशन से रोहित काफी प्रभावित होता है और धीरे-धीरे अनन्या और रोहित करीब आ जाते हैं। रोहित को अनन्या के साथ वो खुशी मिलती है जिसे आज तक उसने काभी मेहसूस नहीं किया था। रोहित अनन्या के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लेता हैं और अपनी पत्नी को तलाक दे देता हैं और अनन्या से शादी कर लेता है। मां के साथ जो पाता ने किया उसका बदला लेने के लिए रोहित की बेटी बानी बहुत ही कम उम्र में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर लेती हैं। पूनम धीरे-धीरे सब भूल कर आगे बढ़ती है। और रोहित और  अनन्या की शादी भी अब पुरानी होने लगती है। 

 दूसरे सीजन में अनन्या रोहित की दो घरों की जिम्मेदारी समंभाले वाली जिंदगी से परेशान होकर कुछ दिन अपने आप को समय देने के लिए रोहित को बिना बताए कतर चली जाती हैं। अनन्या को शिकायत है कि रोहित उस घर से अलग होने के बावजूद भी कभी वहां से अलग नहीं हुआ। अनन्या को लगता है कि रोहित और उसके बीच जो पहले प्यार था वो अब नहीं रहा। रोहित अपनी पत्नी को मनाने के लिए कतर जाता है जहां रोहित को शक होता है कि अनन्या का बॉस अनन्या को ठीक नजर ने नहीं देखता। रोहित को कतर में देख अनन्या काफी खुश होती  है जल्द ही अनन्या का काम कतर में तीन महीने का होता है। वह अपना ताम खत्म करते वापस घर लौट आती है। 

वहीं रोहित की पहली पत्नी पूनम की जिंदगी में भी एक शख्स की एंट्री होती है। ये शख्क एक लड़का है जो पूनन से उम्र में काफी छोटा हैं। दोनों की मुलाकात बढ़ने लगती है। पूनम को आगे बढ़ता देख रोहित को समस्या होती हैं। वह पूनम से धीरे-धीरे मिलकर बात जानने की कोशिश करता हैं। पूनम और रोहित भले ही एक दूसरे से अलग हो लेकिन रोहित आज भी अपनी समस्या को पूनम से ही शेयर करता है। एक दिन पूनम और रोहित फिर क्लोज आते हैं और ये बात अनन्या को पता चल जाती है। अनन्या रोहित को छोड़कर चली जाती हैं। रोहित ये चीज बरदाश नहीं कर पाता और खुद को पूरी तरह बर्बाद कर लेता हैं। अब आगे क्या होता है ये सारी कहानी कहने को हम सफर है  के तीसरे सीजन में दिखाया गया  हैं जिसके आप जी5 पर देख सकते हैं । 24 से 25 मिनट के इसके 18 एपिसोड है। 

कास्ट, कहानी और निर्देशन

कहने को हमसफर है में एकता कपूर के ईक्के लेवल के एक्टर हैं। मोना सिंह, रोनित राय, गुरदीप और अपूर्व अग्नीहोत्री जैसे शानदार कलाकार हैं। वेब सीरीज में रोहित-पूनम-अनन्या के अलावा भी सपोर्टिंग किरदारों की भी कहानी चलती रहती हैं जैसे रोहित की बेटी बानी , अनन्या की दोस्त वैंडी, पूनम के बॉयफ्रेंड अभिमन्यु की। 40-45 साल की उम्र में अगर शादी का ध्यान न रखा जाए तो शादी में क्या-क्या परेशानिया आ सकती है ये बाद इस सीरीज में बखूबी दिखाई गयी हैं। बचपन से अपनी इच्छाओं का गला घोटता आ रहा इंसान कब एक गलत कदम उठा कर सब कुछ बर्बाद कर सकता हैं इस चीज की बखूबी दिखाया गया हैं। 

 वेब सीरीज- कहने को हमसफर है

कास्ट- मोना सिंह, रोनित राय, गुरदीप और अपूर्व अग्नीहोत्री

टाइप- इमोशनल ड्रामा 

रेटिंग - 8/10

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़