Selfiee Review | स्लो फोन की वजह से डिलीट हुई 'सेल्फी', अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मेहनत बर्बाद

Selfiee Movie Review
Akshay Kumar twitter
रेनू तिवारी । Feb 24 2023 4:45PM

सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म से अक्षय कुमार अपनी यूएसपी- कॉमेडी और एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में सिनेमा की सबसे अलग जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक सुपरस्टार है और वहीं इमरान हाशमी सुपरस्टार के फैन।

Selfiee Movie Review: जुग-जुग जीयो और गुड न्यूज के बाद राज मेहता के निर्देशन में बनी सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म से अक्षय कुमार अपनी यूएसपी- कॉमेडी और एक्शन के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में सिनेमा की सबसे अलग जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार एक सुपरस्टार है और वहीं इमरान हाशमी सुपरस्टार के फैन। दोनों के बीच एक ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर विवाद होता है जिसके बाद एक पुसिल और सुपरस्टार के बीच के प्यार और जंग को आप पर्दे पर देखेंगे। यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस से प्रेरित है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। तो आइए जातने हैं कि कैसी है ये फिल्म-

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान इस दिन शुरु करेंगे सलमान खान की टाइगर 3 की शूटिंग, फैंस बड़े सरप्राइज के लिए हो जाएं तैयार

कहानी

सेल्फी एक सुपरस्टार और एक फैन के एक दूसरे के खिलाफ खड़े होने की कहानी है। आरटीओ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल, जिनकी पोस्टिंग भोपाल में है, फिल्म स्टार विजय के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मिलने और सिर्फ सेल्फी लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वह विजय को भगवान की तरह पूजता है और उसकी सभी फिल्में देखता है। एक दिन जब विजय एक फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आता है, तो ओम प्रकाश और उसका बेटा गप्पू उससे मिलने और सेल्फी लेने जाते हैं। जैसा कि मलयालम फिल्म में भी देखा गया था कि विजय कुमार को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता है, जिसे ओम प्रकाश आसानी से प्रदान कर सकते हैं, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। वह अपने सुपरस्टार के साथ एक सेल्फी लेना चाहता है और एक छोटी सी गलतफहमी इन दोनों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देती है। फैन बनाम सुपरस्टार की लड़ाई मीडिया में हर तरफ छाई रहती है। क्या इमरान हाशमी लेंगे सेल्फी? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: Javed Akhtar को पाकिस्तान के एक्टर Ali Zafar ने दिया जवाब, कहा- अब बस करो पीड़ित हो चुका है पाकिस्तान...

सेल्फी रिव्यू

फिल्म का ट्रेलर जितना शानदार था उतना दम फिल्म में नहीं दिखा। फिल्म ट्रेक पर ठीक से चलती नजर नहीं आयी। इमरान हाशमी और अक्षय कुमार जैसे दमदार एक्टर भी फिल्म में दम नहीं भर सके। फिल्म में चुटकुले, सस्ता हास्य और दोहराव वाला व्यंग्य है। जो थोड़ा बहुत हंसाते हैं लेकिन बोर भी करते हैं। फिल्म काफी स्लो हैं। कहानी इतनी धीरे चल रही हैं कि इंटरवल तक आते-आते उबन होने लगती हैं। पर्दे पर पहली बार साथ आने वाली जोड़ी (अक्षय कुमार और इमरान हाशमी) सहने योग्य नहीं हैं। 

ट्रेलर देखकर लगा था कि अक्षय सेल्फी में कुछ कमाल करने वाले हैं लेकिन अक्षय पिछली फिल्मों की तरह ही नजर आ रहे हैं। जी हां, इमरान ने पिछली कुछ फिल्मों में अपने लिए अलग-अलग रोल चुने हैं। और उन्होंने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। अभिमन्यु सिंह जब भी खलनायक बनते हैं तो दर्शकों के चेहरे खिल उठते हैं। फीमेल लीड्स की बात करें तो न तो ओम प्रकाश की पत्नी मिंटी (नुसरत भरुचा) और न ही विजय कुमार की पार्टनर डायना पेंटी को फिल्म में ज्यादा कुछ करना था। उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम भी नहीं दिया जाता था। सेल्फी में सबसे हॉट पॉइंट मृणाल ठाकुर का होना है।

फिल्म रिव्यू: सेल्फी

स्टार रेटिंग: 2.5/5

पर्दे पर रिलीज डेट: Feb 24, 2023

डायरेक्टर: राज मेहता

शैली: कॉमेडी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़