पेट की चर्बी हो या बेजान त्वचा, रोज पिएं यह 'मैजिक' आंवला ड्रिंक और देखें कमाल!

रोजाना एक आंवले का सेवन आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर तेजी से फैट बर्निंग में सहायता करता है, जिससे वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने में मदद मिलती है। आंवला, कच्ची हल्दी, अदरक और करी पत्ते से बनी यह शक्तिशाली डिटॉक्स ड्रिंक विटामिन सी से भरपूर है, जो क्रेविंग को नियंत्रित कर चमकदार त्वचा और घने, स्वस्थ बाल भी प्रदान करती है।
हमारी सेहत के लिए आंवला सबसे फायदेमंद माना जाता है। आंवले में विटामिन सी और कई अन्य पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जो सेहत को दुरुस्त बनाएं रखते हैं। आंवला, इम्यूनिटी, स्किन और हेयर हेल्थ, वेट मैनेजमेंट और ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है। आंवले को आप किसी प्रकार से सेवन कर सकते हैं, इसका चाहे आप अचार या सब्जी बनाकर, सलाद के रुप में या फिर जूस बनाकर भी पिया जा सकता है। आंवले को इफेक्टिव बनाने के लिए कुछ और भी चीजों को साथ मिक्स जरुर करें। हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि आंवला जूस की एक रेसिपी बताई, जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग बनेंगी, हेल्दी हेयर और फ्लैट बेली होने में मदद करता है। आइए आपको आंवला के फायदे बताते हैं।
वेट लॉस में क्यों फायदेमंद है आंवला?
हेल्थ एक्सपर्ट मुताबिक, एक आंवले में करीब 20 संतरों के जितना विटामिन सी मौजूद होता है। यह मेटाबॉलिज्म को इंप्रूव करता है, जिससे फैट बर्निंग का प्रॉसेस फास्ट होता है। यदि आपके पेट के आसपास चर्बी जमी हुई ,तो आंवले का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है। आंवला के सेवन से क्रेविंग कंट्रोल होती है और पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है। स्किन और हेयर के साथ ही अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए अपनी डाइट में आंवले को जरुर एड ऑन करें।
रोज पिएं 1 आंवले की ड्रिंक
हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया है कि यदि आप आंवले का जूस रोजाना सुबह पिएं तो यह फैट लॉस करने में मदद करता है। आंवले के जूस के साथ आप कुछ चीजों को मिला सकते हैं। जूस बनाने के लिए एक आंवला, 1 इंच कच्ची हल्दी का टुकड़ा, अदरक का टुकड़ा, चुटकी भर काली मिर्च और 6-7 करी पत्ते ले लें और इन्हें पीसकर जूस बना लें। इसको छान लें और खाली पेट सुबह इस ड्रिंक का सेवन करें।
ड्रिंक के क्या फायदे हैं
इस ड्रिंक को लगातार पीने से 1 महीने के अंदर आपको जबरदस्त परिणाम मिलेंगे। ये फैट लॉस में सहायक है, यदि आफको बेली फैट कम करना है, तो ये ड्रिंक जरुर पिएं। इसके सेवन से ग्लोइंग स्किन और हेल्दी घने बाल मिलेंगे। यह ड्रिंक किसी जादू से कम नहीं है। यदि आप ब्राइड बनने वाली है, तो इसे आपने रूटीन में जरुर एड करें।
अन्य न्यूज़












