Health Tips: हद से ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानिए क्या है Overhydration

Health Tips
Creative Common License

ओवरहाइड्रेशन आपके शरीर के लिए उतना ही अधिक खतरनाक हो सकता है, जितना कि शरीर में पानी की कमी। यह खतरा उस लोगों में खासकर बढ़ जाता है, जिनकी बॉडी में पहले से लिवर संबंधी दिक्कतें मौजूद हैं। ऐसे में आज हम आपको ओवरहाइड्रेशन के बारे में बताने जा रहे हैं।

हम सभी यह सुनते हैं कि खूब सारा पानी पीना चाहिए। क्योंकि पानी हमारे शरीर को हाइड्रेट रखता है, थकान को दूर करता है और बॉडी को नेचुरली डिटॉक्स करने में सहायता करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा पानी पीना भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। पानी का अत्यधिक सेवन या ओवरहाइड्रेशन आपके शरीर के लिए उतना ही अधिक खतरनाक हो सकता है, जितना कि शरीर में पानी की कमी।

यह खतरा उस लोगों में खासकर बढ़ जाता है, जिनकी बॉडी में पहले से लिवर संबंधी दिक्कतें मौजूद हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ओवरहाइड्रेशन के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही यह भी जानेंगे कि क्या हद से ज्यादा पानी पीना लिवर के लिए धीमे जहर की तरह काम करता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हॉट कोको पीने मिलते हैं जबरदस्त ये 5 फायदे, शरीर-दिमाग रहता है मस्त-मस्त

जानिए क्या है ओवरहाइड्रेशन

जब कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पानी पीता है या फिर बॉडी जरूरत से ज्यादा पानी को रोक लेता है। तो इस स्थिति को ओवरहाइड्रेशन कहा जाता है। इसके गंभीर रूप वॉटर इंटॉक्सिकेशन या वॉटर पॉइजनिंग के रूप में भी दिखाई दे सकते हैं। इस दौरान शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स तेजी से इंबैलेंस हो जाते हैं।

ओवरहाइड्रेशन के कारण

कोशिकाएं सूजने लगती हैं

कोशिकाओं में पानी भरने लगता है

खून में सोडियम का स्तर बहुत कम हो जाता है

गंभीर स्थिति में दिमाग की सूजन का खतरा

लिवर को नुकसान पहुंचता है ज्यादा पानी

सामान्य और हेल्दी व्यक्ति में अधिक पानी सीधे-सीधे लीवर को नुकसान नहीं पहुंचाता है। क्योंकि पानी को फिल्टर करने का मुख्य काम किडनी का है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को पहले से सिरोसिस, लिवर की बीमारी या फिर एडवांस लिवर डिजी है, तो पानी का अधिक सेवन शरीर में अधिक फ्लूड जमा कर सकता है। जिस कारण कॉम्प्लिकेशन बढ़ जाते हैं।

शरीर के भीतर पानी जमा होने लगना

लिवर डैमेज के कारण प्रोटीन कम बनना

सोडियम का स्तर गिर जाना

पेट और शरीर में सूजन बढ़ना

दूषित पानी भी बढ़ा सकता है मुश्किलें

हमारे आसपास मिलने वाला पानी भी कई बार प्रदूषकों और भारी धातुओं से दूषित होता है। वहीं अगर फिल्टर और पानी की टंकियों को नियमित रूप से साफ नहीं किया जाता है, तो यह गंदगी शरीर में सीधे जा सकती हैं। यह स्थिति लिवर के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। क्योंकि इससे हमारे शरीर में टॉक्सिन्स जमा होते रहते हैं और लिवर पर तनाव बढ़ता है।

जरूरत से ज्यादा पानी पीने पर मिलते हैं ये संकेत

सिरदर्द और जी मचलाना

थकान और मांसपेशियों में ऐंठन

बार-बार पेशाब आना

बिल्कुल साफ (कलरलेस) पेशाब

हाथों-पैरों में सूजन

शरीर के लिए पानी की सही मात्रा

बता दें कि यह सोचना बिल्कुल गलत है कि हर किसी को रोजाना 8 गिलास पानी पीना चाहिए। शरीर को पानी की जरूरत मौसम, उम्र, सेहत और कामकाज के हिसाब से बदलती रहती है। शरीर के लिए सही पानी की मात्रा जानने के सबसे आसान तरीका है - पेशाब का रंग। पेशाब का हल्का पीला रंग होना हाइड्रेशन का सही संकेत है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़