दूध और प्याज के कॉम्बिनेशन से बना हुआ White Sauce Pasta खाने से सेहत को होता है नुकसान, जानें इसके पीछे के कारण

pasta
Prabhasakshi

आमतौर पर आपने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनमें दूध और प्याज के कॉम्बिनेशन से बना पास्ता को नुकसानदायक बताया जा रहा है। क्या सचमुच में दूध और प्याज के कॉम्बिनेशन वाला पास्ता खाने से नुकसान होता है।

अक्सर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील्स वायरल होती रहती है। जब कोई खाने की नई रेसिपी वायरल होती है तो उसे सब ट्राई करते हैं। आपने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं जिनमें दूध और प्याज के कॉम्बिनेशन से बना पास्ता की रील्स काफी देखी होंगी। आप ने भी घर में दूध और प्याज के कॉम्बिनेशन से बना हुआ व्हाइट सॉस पास्ता जरुर बनाया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं इस पास्ता को खाकर आपकी सेहत को गंभीर नुकसान हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या यह सच है?

क्या सचमुच में हो नुकसानदायक

व्हाइट सॉस पास्ता बनाने के लिए पास्ता की सॉस के लिए दूध का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, इसके के स्वाद को बढ़ाने के लिए प्याज भी डाला जाता है। दरअसल, कुछ लोगों को मानना है कि प्याज और दूध को साथ मिलाकर खाने से गंभीर नुकसान हो सकते है। क्या सचमुच में आयुर्वेद में इसे विरुद्ध आहार माना गया है। आइए जानते हैं।

क्या कहता है आयुर्वेद 

आजकल कई बीमारियां गलत फूड कॉम्बिनेशन के चलते फैल रही है। वैसे तो फल और दूध का शेक बनाने के लिए इस्तेमाल होता है। वहीं, प्याज और दूध को क्रीम बनाने के लिए पास्ता बनाया जाता है। लेकिन यह सभी आयुर्वेद के अनुसार विरुद्ध आहार माना जाता है क्योंकि गलत फूड कॉम्बिनेशन है। ये गलत फूड कॉम्बिनेशन खाने से पेट के स्वास्थ्य, स्किन और बालों को नुकसान होता है।

इम्यूनिटी पर पड़ता है असर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूध और प्याज को खाने के बीच कम से कम तीन से चार घंटे का अंतर होना जरुरी है। ये आपके इम्यून सिस्टम को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि बार-बार इस कॉम्बिनेशन को खाने से चरम रोग की समस्या हो सकती है। इससे बेहतर होगा कि दूध पीने के कम से कम एक घंटे का ब्रेक लेने के बाद फल खाएं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
All the updates here:

अन्य न्यूज़