Anti-tobacco day: तंबाकू की क्रेविंग को खत्म करने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय

tobacco craving
मिताली जैन । May 31 2021 12:08PM

तंबाकू या धूम्रपान करने वाले लोगों के कुछ ट्रिगर्स होते हैं और उस समय उनके लिए खुद को रोक पाना लगभग नामुमकिन होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सबसे पहले ट्रिगर की पहचान करके उससे बचने का प्रयास करते हैं।

धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करने वाले अधिकतर लोगों की यही शिकायत होती है कि एक समय में उन्हें धूम्रपान करने या तंबाकू का सेवन करने की तीव्र इच्छा होती है। यह इच्छा इतनी शक्तिशाली होती है कि वह चाहकर भी खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। यकीनन तंबाकू की क्रेविंग बहुत अधिक तीव्र होती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप इस इच्छा पर काबू नहीं पा सकते है। अगर आप सच में धूम्रपान बंद करना चाहते हैं, तो आप अपनी जीवनशैली में छोटे−छोटे बदलाव करके आप बेहद आसानी से ऐसा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में−

इसे भी पढ़ें: तम्बाकू निषेध दिवसः छोड़िए लत, इससे पहले कि तंबाकू आपको खाए

ट्रिगर को पहचानें और उससे बचें

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, तंबाकू या धूम्रपान करने वाले लोगों के कुछ ट्रिगर्स होते हैं और उस समय उनके लिए खुद को रोक पाना लगभग नामुमकिन होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सबसे पहले ट्रिगर की पहचान करके उससे बचने का प्रयास करते हैं। हो सकता है कि आप पार्टियों या बार में, या तनाव महसूस करते समय या कॉफी पीते समय धूम्रपान करते हों। इन्हें पहचानने के बाद आप उनसे निपटने के लिए एक योजना बनाएं।

करें थोड़ी देरी

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि आमतौर पर तंबाकू का सेवन करने की तीव्रता केवल कुछ समय के लिए ही होती है और अगर आप खुद पर उस समय नियंत्रण पा लेते हैं तो उसे छोड़ना भी आपके लिए आसान हो जाता है। मसलन, अगर आपको सिगरेट पीने की तलब हो रही है तो आप खुद से कहें कि आप इसका सेवन दस मिनट बाद करेंगे और फिर खुद को किसी काम में व्यस्त कर लें। आप पाएंगे कि कुछ ही मिनटों में आप सिगरेट के बारे में भूल भी चुके हैं। इस उपाय को अपनाकर धीरे−धीरे निकोटिन का सेवन करने की तीव्रत को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

चबाएं कुछ ना कुछ

अगर आपको तंबाकू की बहुत अधिक क्रेविंग हो रही हैं तो ऐसे में अपनी क्रेविंग को शांत करने के लिए आप अपने मुंह को काम पर लगाएं। आप शुगरलेस गम  से लेकर गाजर या नट्स आदि चबाएं। कुछ क्रंची व टेस्टी खाने से आपको एक संतोष का अहसास होगा और फिर तंबाकू की क्रेविंग भी कम होगी।

इसे भी पढ़ें: तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करता है ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’

करें फिजिकल वर्कआउट

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि फिजिकल एक्टिविटी करने से आपकी तंबाकू क्रेविंग की इंटेसिटी कम हो सकती है। इतना ही नहीं, फिजिकल वर्कआउट करने से तंबाकू की लालसा को दूर किया जा सकता है। आप अपनी पसंद से किसी भी फिजिकल एक्टिविटी को चुन सकते हैं।

मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़