वक्रासन का अभ्यास करने से मिलते हैं ये लाभ

vakrasana
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Dec 4 2022 8:49AM

वक्रासन एक ऐसा योगासन है, जो आपके पाचन तंत्र को लाभ पहुंचाता है। अगर आपको कब्ज या पाचन तंत्र से जुड़ी अन्य समस्याएं रहती हैं तो ऐसे में आपको नियमित रूप से इसकाा अभ्यास करना चाहिए। आपको जल्द ही पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियों से निजात मिल जाएगी।

हेल्दी रहने के लिए लोग तरह-तरह के वर्कआउट करते हैं। लेकिन जो लोग बिगनर होते हैं, उनके लिए हैवी वर्कआउट करना या फिर जिम में जाने में समस्या होती है। ऐसे में योगासन करना यकीनन एक अच्छा विचार है। ऐसे कई योगासन होते हैं, जिनका अभ्यास करने से आप अपनी ओवर ऑल हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं। इन्हीं योगासनों में से एक है वक्रासन। यह एक ऐसा आसन है, जो आपके पाचन तंत्र को मजबूत करने से लेकर अतिरिक्त फैट बर्न करने में भी मदद करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वक्रासन का अभ्यास करने से होने वाले कुछ लाभों के बारे में बता रहे हैं-

पाचन तंत्र होता है दुरूस्त

वक्रासन एक ऐसा योगासन है, जो आपके पाचन तंत्र को लाभ पहुंचाता है। अगर आपको कब्ज या पाचन तंत्र से जुड़ी अन्य समस्याएं रहती हैं तो ऐसे में आपको नियमित रूप से इसकाा अभ्यास करना चाहिए। आपको जल्द ही पाचन तंत्र से जुड़ी परेशानियों से निजात मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: आपके आस-पास भी हो सकते हैं पार्किसंस के रोगी: जानिये इस रोग के लक्षण और उपचार

मेटाबॉलिज्म होता है मजबूत

चूंकि वक्रासन का नियमित अभ्यास करने से आपका पाचन तंत्र दुरूस्त होने लगता है, इसलिए इस आसन का सकारात्मक प्रभाव आपके मेटाबॉलिज्म पर भी पड़ता है। खासतौर से, सुबह के समय अगर वक्रासन का अभ्यास किया जाता है तो इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और इससे आपका मेटाबॉलिक रेट भी बेहतर होता है। यही कारण है कि वक्रासन का अभ्यास करने से आपका बढ़ा हुआ वजन भी धीरे-धीरे कम होने लगता है।

बॉडी बनती है फ्लेक्सिबल

वक्रासन का अभ्यास करना इसलिए भी लाभदायक माना जाता है क्योंकि यह आपके शरीर को अधिक फ्लेक्सिबल बनाता है। चूंकि इस आसन का अभ्यास करने से आपकी कमर ट्विस्ट होती है और इसलिए आपकी रीढ़ की हड्डी अधिक लचीली बनती है। इतना ही नहीं, इस आसन के अभ्यास से आपके गर्दन और कंधों को भी अधिक मजबूत मिलती है।

मानसिक तनाव से मिलती है राहत

वक्रासन का अभ्यास करना सिर्फ आपकी शारीरिक सेहत के लिए ही अच्छा नहीं माना जाता है, बल्कि इससे आपके मानसिक सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है। जो लोग नियमित रूप से वक्रासन का अभ्यास करते हैं, उन्हें अपने तनाव को मैनेज करने में आसानी होती है और तनाव आप पर हावी नहीं होता है।

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़