अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता दी

cloony

अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी ने 10 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता दी है। यह धनराशि मोशन पिक्चर्स एंड टेलिविजन होम (अभिनेता इसके बोर्ड सदस्य हैं) , एसएजी-एएफटीआरए और लॉस एंजिलिस मेयर कोष में 250,000-250,000 अमेरिकी डॉलर की सहायता दी।

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी मानवाधिकार वकील अमाल क्लूनी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की राश दान में दी है। डेडलाइन की खबर के अनुसार दंपत्ति ने छह अलग-अलग कोषों और धर्मार्थ संगठनों को यह धनराशि दान में दी है।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री ऑनर ब्लैकमैन का निधन

यह धनराशि मोशन पिक्चर्स एंड टेलिविजन होम (अभिनेता इसके बोर्ड सदस्य हैं) , एसएजी-एएफटीआरए और लॉस एंजिलिस मेयर कोष में 250,000-250,000 अमेरिकी डॉलर की सहायता दी। इसके अलावा 300,000 अमेरिकी डॉलर तीन धर्मार्थ संगठनों-लेबनान फूड बैंक, लोम्बार्दो इटली रीजन और नेशनल हेल्थ सिस्टम, ब्रिटेन को दी है। वहीं रियान रेनॉल्ड्स-ब्लैक लाइवली, एंजेलिना जॉली, काइली जैनर, शॉन मैंडिस, जे-जे और मिक मिल्स समेत कई हॉलीवुड हस्तियों ने आर्थिक मदद दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़