‘द बॉब न्यूहार्ट शो’ के अभिनेता जैक रिले का निधन

‘द बॉब न्यूहार्ट शो’ के अभिनेता और मशहूर ‘रूग्रैट्स’ एनिमेटिड शो में स्टू पिकल्स की आवाज देने वाले जैकी रिले का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जैक रिले का कॅरियर करीब 50 वर्ष का रहा।

लॉस एंजिलिस। ‘द बॉब न्यूहार्ट शो’ के अभिनेता और मशहूर ‘रूग्रैट्स’ एनिमेटिड शो में स्टू पिकल्स की आवाज देने वाले जैकी रिले का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वैराइटी की खबर के मुताबिक उनका लॉस एंजिलिस के एक अस्पताल में निमोनिया के चलते निधन हो गया। रिले को ‘द बॉब न्यूहार्ट शो’ में निभाए गए स्वार्थी और न्यूरोटिक रोगी के किरदार इलीओट कार्लिन से पहचान मिली थी।

‘रूग्रैट्स’ में निकोलोडियन के मशहूर किरदार की वह 1991 से लेकर करीब एक दशक तक आवाज बने रहे। ‘रूग्रैट्स’ की कई फिल्मों समेत निकटून पर आधारित कई वीडियो गेम में भी उन्होंने अपनी आवाज दी। रिले का कॅरियर करीब 50 वर्ष का रहा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़