अभिनेत्री एंजेलिना जोली को है बढ़ती हुई उम्र से प्यार

Actress angelina jolie loves growing age
[email protected] । Mar 18 2018 3:50PM

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली का कहना है कि उन्हेंखुद को बढ़ती हुई उम्रमें देखना पसंद है क्योंकिअब वह अपनी मां से ज्यादा मिलती- जुलती हुयी दिख रही हैं।

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली का कहना है कि उन्हेंखुद को बढ़ती हुई उम्रमें देखना पसंद है क्योंकिअब वह अपनी मां से ज्यादा मिलती- जुलती हुयी दिख रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि बढ़ती उम्रउन्हें जिंदा होने का एहसास कराता है।

इन स्टाइल पत्रिका से जोली ने कहा, ‘‘मैं आईने में देखती हूं और मैं देखती हूंकि मैं अपनी मां जैसी दिख रही हूं। यह मुझे गर्मजोशी प्रदान करता है। मैं खुद की उम्र भी बढ़ती देखती हूं और मुझे यह पसंद है क्योंकि इसका मतलब है कि मैं जीवित हूं। मैं जी रही हूं और बुजुर्ग हो रही हूं। निश्चित रूप से गर्भवती होने के कारण होने वाला बेतरतीब काला धब्बामुझे पसंद नहीं है।’’ 42 वर्षीय अभिनेत्रीके छह बच्चे हैं जिनमें से चार को उन्होंने गोद लिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़