बीबर का बिना शर्ट वैक्स स्टैच्यू लगा मैडम तुसाद में

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 10, 2016 2:48PM
पॉप स्टार जस्टिन बीबर का बिना शर्ट वाला वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाया गया है। एसशोबिज की खबर के अनुसार, वैक्स संग्रहालय ने 22 वर्षीय गायक के लंदन में ‘पर्पस वर्ल्ड टूर’ के मद्देनजर इस वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया है।
लॉस एंजिलिस। पॉप स्टार जस्टिन बीबर का बिना शर्ट वाला वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाया गया है। एसशोबिज की खबर के अनुसार, वैक्स संग्रहालय ने 22 वर्षीय गायक के लंदन में ‘पर्पस वर्ल्ड टूर’ के मद्देनजर इस वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया है। मैडम तुसाद ने कहा, ''गायक का स्टैच्यू बिना शर्ट का है, जो उनके बेहतरीन शरीर को दिखाता है। बीबर के टैटू जो उनकी पहचान हैं उन्हें भी पूरी सावधानी के साथ बनाया गया है। ड्रॉप क्रोच शॉर्टस और र्टाटन लॉन्ग जॉन्स के साथ सफेद बंदाना भी स्टैच्यू को पहनाया गया है।’’
संग्रहालय के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने भी बीबर के प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की। जस्टिन बीबर के पहले ही न्यूयॉर्क, एम्स्टर्डम और लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में वैक्स स्टैच्यू मौजूद हैं, जिनका अनावरण 2011 में किया गया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़