भूतों में यकीन रखती हूं: अभिनेत्री मेलिसा मैक्कार्थी

हॉलीवुड अभिनेत्री मेलिसा मैक्कार्थी ने कहा है कि वह भूतों में यकीन रखती हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने रोजाना के जीवन में असाधारण गतिविधि ‘महसूस’ करती हैं।

लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री मेलिसा मैक्कार्थी ने कहा है कि वह भूतों में यकीन रखती हैं। खबर के मुताबिक, क्रिस्टीन विग और केट मैकिन्नोन के साथ महिला की मुख्य भूमिका वाली ‘घोस्टबस्टर्स’ फिल्म में नजर आने वाली 45 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने रोजाना के जीवन में असाधारण गतिविधि ‘महसूस’ करती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे अस्तित्व रखते हैं। मुझे नहीं मालूम कि वे किस स्वरूप में होते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वहां पर चीजें हैं। मुझे लगता है कि हम सभी लोगों ने उपस्थिति या ऊर्जा महसूस की है, अन्यथा ऐसा कोई कारण नहीं है कि जहां से हम परिचित हैं वहां पर हमें कुछ अलग अनुभव होता है।’’ अभिनेत्री को लगता है कि जब वह मर जाएंगी तो उनकी आत्मा भटकेगी। उन्होंने दावा किया कि वे अपने मृत दादा-दादी से अभी भी बात करती हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़